झांसी: मौसम की मार झेल रहे बुंदेलखंड में अब लोकसभा चुनाव सर चढ़कर बोल रहा है. सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह पारीछा ने नामांकन से पहले कहा कि यदि हम सरकार में आए तो बुंदेलखंड में इंडस्ट्रियल हब बनाएंगे. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सिंचाई की समस्या को दूर करने के लिए बांधों का निर्माण करवाएंगे.
दरअसल, सोमवार को सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह पारीछा अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले श्याम सुंदर सिंह मंदिर में देवी मां के दर्शन करने पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बुंदेलखंड के चुनावी मुद्दों पर चर्चा की. सिंचाई की समस्या दूर करने के लिए गठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि हमारे यहां की सबसे बड़ी नदी बेतवा है. बारिश के दिनों में इस नदी का पानी ज्यादातर मात्रा में डिस्चार्ज हो जाता है. हम उस पानी को रोकने के लिए डैम बनाएंगे.
श्याम सुंदर सिंह ने कहा कि अगर हम केंद्र की सत्ता में आए तो जितने भी प्रस्तावित डैम रुके पड़े हैं. हम सभी को बनवाने का काम करेंगे. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की बेरोजगारी को रोकने के लिए हम यहां इंडस्ट्रियल हब लाने की कोशिश करेंगे. पूर्व में रही मुलायम सिंह यादव की सरकार ने भी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए बुंदेलखंड में कई फैक्ट्रियां खुलवाई थी. मौजूदा सरकार ने कहा था कि हम हर वर्ष दो करोड़ नौकरियां देंगे, लेकिन बुंदेलखंड में वह अभी तक कोई रोजगार न दे सके हैं. केंद्र की यूपीए सरकार ने जो बुंदेलखंड पैकेज दिया था, बीजेपी सरकार ने उसे भी बंद कर दिया है.