ETV Bharat / state

लघु फिल्म निर्माण प्रतियोगिता में शाश्वत सिंह को मिला द्वितीय स्थान - झांसी खबर

यूपी के झांसी में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और उसके संबद्ध महाविद्यालयों की एनएसएस इकाइयों द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर एक सप्ताह से किए जा रहे कार्यक्रमों का समापन मंगलवार को हुआ. इस समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त झांसी सुभाष चन्द्र शर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ रवींद्र शुक्ला मौजूद रहे.

साप्ताहिक कार्यक्रमों का हुआ समापन
साप्ताहिक कार्यक्रमों का हुआ समापन
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 6:10 AM IST

झांसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों की गतिविधियां शुरू की गई थी. यह गतिविधियां मंगलवार को बीकेडी कॉलेज में समाप्त हुईं. समापन कार्यक्रम का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और बीकेडी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

कार्यक्रम में मौजूद लोग.
कार्यक्रम में मौजूद लोग.


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त झांसी सुभाष चन्द्र शर्मा मौजूद रहे जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ रवींद्र शुक्ला रहे. इस दौरान विभिन्न महाविद्यालयों की इकाइयों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. झांसी जनपद में राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने युवा दिवस के उपलक्ष्य में सप्ताह भर की गई गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया.

इस कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र तिवारी ने किया. इस अवसर विभिन्न महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे. इस दौरान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक शाश्वत सिंह को सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान राज्य स्तर पर आयोजित लघु फिल्म निर्माण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर दिया गया.

झांसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों की गतिविधियां शुरू की गई थी. यह गतिविधियां मंगलवार को बीकेडी कॉलेज में समाप्त हुईं. समापन कार्यक्रम का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और बीकेडी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

कार्यक्रम में मौजूद लोग.
कार्यक्रम में मौजूद लोग.


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त झांसी सुभाष चन्द्र शर्मा मौजूद रहे जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ रवींद्र शुक्ला रहे. इस दौरान विभिन्न महाविद्यालयों की इकाइयों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. झांसी जनपद में राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने युवा दिवस के उपलक्ष्य में सप्ताह भर की गई गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया.

इस कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र तिवारी ने किया. इस अवसर विभिन्न महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे. इस दौरान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक शाश्वत सिंह को सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान राज्य स्तर पर आयोजित लघु फिल्म निर्माण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.