झांसी: टेलरिंग शॉप योजना के तहत झांसी के विकास भवन सभागार में जनपद के 21 लाभार्थियों को शुक्रवार को सिलाई मशीन और किट उपलब्ध कराई गई. इस मौके पर सदर विधायक रवि शर्मा ने लाभार्थियों को सिलाई मशीन की किट दी. कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार सहित अन्य अफसर मौजूद रहे.
सीडीओ शैलेष कुमार ने बताया कि किट में दो सिलाई मशीन हैं. इसके अलावा कई तरह के उपकरण हैं. किट की कीमत बीस हज़ार रुपये है. दस हज़ार रुपये सीधे अनुदान के रूप में मिलेगा और दस हज़ार रुपये लाभार्थी को लगाना पड़ेगा. आज 21 मशीनों का वितरण कराया गया है.