झांसी: रात हुई तेज बारिश के कारण सकरार से निकली नैना नदी की अस्थाई सर्विस रोड टूटकर बह गई. इसके चलते 12 घंटे राष्ट्रीय राजमार्ग मिर्जापुर बाधित रहा. वहीं, स्वास्थ्य केन्द्र परिसर एवं घरों में पानी भर गया. जब इसकी सूचना पीएनसी के पास पहुंची तो आनन-फानन में दोबारा सड़क बनाने का काम शुरू किया गया. अब यह सड़क दोबारा बनकर तैयार हो चुकी है और ट्रैफिक निकलना शुरू हो चुका है.
लग गईं वाहनों की लंबी कतारें
इन दिनों झांसी से लेकर खजुराहो के बीच हाईवे बनाने का काम चल रहा है. इसका ठेका पीएनसी कंपनी के पास है. हाईवे के लिए कई पुराने पुलों को तोड़कर नए पुलों का निर्माण करवाया जा रहा है. ऐसे में ट्रैफिक निकालने के लिए वहां सर्विस रोड़ बनाई गई हैं, जो अस्थाई हैं. अचानक हुई बारिश की वजह से नैना नदी की अस्थाई सड़क बह गई. पानी के तेज बहाव के चलते कुछ लोगों के जानवर बह गए, तो कई लोगों के मकान ढह गए. सर्विस रोड टूटने की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं. साथ ही मरीजों को एम्बुलेंस से जाने के लिए वापस बंगरा, कटेरा टहरका, निवाड़ी होकर जाना पड़ा. सूचना मिलते ही पीएनसी सीपीएम श्रवण कुमार सोबित मौके पर पहुंच गए और उन्होंने कंपनी द्वारा नए पुल पर मिट्टी भराव कर आवागमन चालू करा दिया.
बारिश से निपटने के लिए कंपनी पूरी तरह से तैयार है. एक पेट्रोलिंग टीम बना दी गई है, जो रात में सड़क की देख-रेख करेगी.
श्रवण कुमार सोबित, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएनसी