झांसी: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में झांसी में क्रमिक अनशन की सोमवार को शुरुआत हुई. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन करते हुए किसान रक्षा पार्टी के बैनर तले सोमवार को झांसी के गांधी उद्यान में 5 किसानों ने अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू किया है.
क्रमिक अनशन करेंगे किसान
इस आंदोलन के तहत हर रोज पांच किसान क्रमिक अनशन पर बैठेंगे. सोमवार को किसान रक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर विदुआ, रामजी सिंह जादौन, शिरोमणि सिंह राजपूत, प्रदीप रायकवार और मनोज प्रजापति अनशन पर बैठे. यह क्रमिक अनशन दिल्ली के आह्वान के अनुसार जारी रहेगा.
उठेंगी स्थानीय मांगें
किसान रक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर विदुआ ने कहा कि दिल्ली आंदोलन के समर्थन में यहां क्रमिक अनशन में स्थानीय समस्याओं को भी उठाया जाएगा. मुख्य रूप से कृषि बीमा, किसान सम्मान निधि, गोशाला की दुर्दशा, किसानों को मुआवजा आदि प्रमुख मांगों को सामने रखा जाएगा.