झांसीः जनपद के मोठ तहसील क्षेत्र में नदी की धारा को रोककर बालू खनन किए जाने का खुलासा हुआ है. एसडीएम राजकुमार जब अवैध खनन की शिकायत पर टीम के साथ सलेमापुर घाट जांच करने पहुंचे तो मौके पर नदी की धारा को रोककर अवैध ढंग से बालू खनन होता मिला.
दो पोकलैंड मशीन और एक डंपर सीज
एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए मौके पर दो पोकलैंड मशीन और एक डंपर सीज करते हुए मोठ कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया. इस कार्रवाई के दौरान मौके पर प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार के अलावा खनन निरीक्षक एवं मोठ कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ेंः तालाब में मरी मिली लाखों मछलियां, जहर डालने की आशंका
मिली शिकायत
मोठ एसडीएम ने यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर की है. जनपद में लंबे समय से बालू खनन में नियमों की अनदेखी की शिकायती मिल रही थीं. डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे क्षेत्र अथवा घाट जहां अवैध खनन की संभावनाएं अधिक हैं, वहां लगातार भ्रमण किया जाए और अवैध खनन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए.