झांसी: महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बने कोविड अस्पताल में मरीजों की मौत के बाद उनका मोबाइल और अन्य सामान चोरी करने वाले तीन सफाई कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के पास से कोविड अस्पताल से चोरी किये गए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
दरअसल, रविवार को कोविड अस्पताल में भर्ती एक महिला कोरोना मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक महिला के बेटे ने उसके पास मौजूद मोबाइल फोन चोरी हो जाने के संबंध में पुलिस को शिकायती पत्र दिया था. मृतक महिला के बेटे ने बताया कि आईसीयू में रहने के दौरान उसकी मां के पास एक मोबाइल फोन था और आईसीयू में परिवार का कोई सदस्य नहीं रहता है. मां की मौत के बाद उनके पास मौजूद मोबाइल फोन चोरी हो गया.
शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि मरीजों की मौत के बाद अस्पताल के कर्मचारी उसके पास मौजूद कीमती सामान चोरी कर ले रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में सफाई कर्मी अंकित अहिरवार को गिरफ्तार किया तो उसके पास से चोरी किया गया एक मोबाइल बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने दो और सफाई कर्मियों विष्णु अहिरवार और प्रभात अहिरवार को गिरफ्तार किया. इन दोनों के पास से भी कोविड अस्पताल से चुराए गए दो-दो मोबाइल फोन बरामद हुए. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : कोरोना काल में अगर बन रही हैं मां, तो रखें खास ख्याल