झांसी : जनपद के मंदिरों पर हो रहे कब्जों के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज साधु-संतों और हिन्दूवादी संगठनों ने बुधवार को झांसी कलेक्ट्रेट में डीएम के खिलाफ राम नाम संकीर्तन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मंदिरों पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ एक साल से कार्रवाई की मांग की जा रही है, लेकिन किसी भी मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
साधु-संतों की बात को अनसुना कर रहे डीएम
हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री अंचल अडजरिया ने बताया कि डीएम झांसी पिछले एक साल से साधु-संतों की बात को नकार रहे हैं. जिले में 17 मंदिरों में तोड़फोड़ हुई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. संघ कार्यालय के पीछे हनुमान जी की पहाड़ी तुड़वा दी गई. अंजनी माता मंदिर की जमीन, सखी हनुमान मंदिर की जमीन और मेहंदी बाग मंदिर पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया. मऊरानीपुर में गजानन महाराज का मंदिर तुड़वा दिया गया. इन कृत्यों के खिलाफ साधु-संत यहां बैठे हैं.
अंचल अडजरिया ने बताया कि हमें जो समय दिया गया है, उसमें यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हजारों की संख्या में लोग डीएम के आवास पर पहुंचकर राम नाम संकीर्तन करेंगे. भगवान राम का नाम उन्हें सद्बुद्धि देगा और उनको इन मंदिरों से कब्जे हटाने का मार्ग प्रशस्त करेगा.