ETV Bharat / state

मां की डांट के बाद फरार हुआ नाबालिग झांसी स्टेशन से बरामद - झांसी रेलवे आरपीएफ टीम

चार दिन पहले अपनी मां की डांट से नाराज होकर जौनपुर से गायब नाबालिग लड़के को झांसी रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया. आरपीएफ की टीम ने किशोर को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है. बच्चे के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है.

RPF ने स्टेशन से बच्चे को किया बरामद.
RPF ने स्टेशन से बच्चे को किया बरामद.
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 10:31 AM IST

झांसी : मां की डांट के बाद जौनपुर से फरार हुआ 14 साल का किशोर झांसी स्टेशन से बरामद किया गया. रविवार को झांसी स्टेशन पर आरपीएफ की टीम को किशोर भटकता हुआ मिला. आरपीएफ ने बच्चे को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है. बच्चे को उसके परिजनों को सुपुर्द करने की तैयारी की जा रही है.

स्टेशन पर मिला बच्चा

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट झांसी स्टेशन के उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत और हमराह उप निरीक्षक सतीष लाठर रविवार को झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर गश्त कर रहे थे. इस दौरान संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ एक नाबालिग बालक मिला. स्टाफ ने बालक से पूछताछ की तो उसने घटना से अवगत कराया.

किशोर की पहचान सुमित के रूप में हुई है. सुमित ने बताया कि वह जौनपुर जिले के त्रिकोली थाना सुजानगंज का रहने वाला है. चार दिन पहले उसकी मां ने सौदा लाने के लिए 500 रुपये दिए थे, जिनमें से उसने सौ रुपये वापस नहीं किए. इस पर मां ने सुमित को फटकार लगाई. जिससे नाराज होकर वह घर से भाग गया और तभी से घूम रहा था.

घर भेजने की तैयारी

आरपीएफ टीम बच्चे को समझा-बुझाकर थाना रेल सुरक्षा बल झांसी स्टेशन लायी. घटना के बारे में प्रभारी निरीक्षक को सूचित किया गया. प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत ने रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी की टीम को बुलाया. रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी से आई सदस्य राखी यादव व रेखा को इस बच्चे को सुपुर्द किया गया. चाइल्ड लाइन बच्चे के घर के संपर्क करने में जुटा है.

झांसी : मां की डांट के बाद जौनपुर से फरार हुआ 14 साल का किशोर झांसी स्टेशन से बरामद किया गया. रविवार को झांसी स्टेशन पर आरपीएफ की टीम को किशोर भटकता हुआ मिला. आरपीएफ ने बच्चे को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है. बच्चे को उसके परिजनों को सुपुर्द करने की तैयारी की जा रही है.

स्टेशन पर मिला बच्चा

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट झांसी स्टेशन के उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत और हमराह उप निरीक्षक सतीष लाठर रविवार को झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर गश्त कर रहे थे. इस दौरान संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ एक नाबालिग बालक मिला. स्टाफ ने बालक से पूछताछ की तो उसने घटना से अवगत कराया.

किशोर की पहचान सुमित के रूप में हुई है. सुमित ने बताया कि वह जौनपुर जिले के त्रिकोली थाना सुजानगंज का रहने वाला है. चार दिन पहले उसकी मां ने सौदा लाने के लिए 500 रुपये दिए थे, जिनमें से उसने सौ रुपये वापस नहीं किए. इस पर मां ने सुमित को फटकार लगाई. जिससे नाराज होकर वह घर से भाग गया और तभी से घूम रहा था.

घर भेजने की तैयारी

आरपीएफ टीम बच्चे को समझा-बुझाकर थाना रेल सुरक्षा बल झांसी स्टेशन लायी. घटना के बारे में प्रभारी निरीक्षक को सूचित किया गया. प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत ने रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी की टीम को बुलाया. रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी से आई सदस्य राखी यादव व रेखा को इस बच्चे को सुपुर्द किया गया. चाइल्ड लाइन बच्चे के घर के संपर्क करने में जुटा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.