झांसी: शहर मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर गुरसरांय थाना क्षेत्र में लूटपाट की खबर सामने आई है. सर्राफा व्यापारी के घर में घुसकर चार बदमाशों ने लूटपाट की हैं. बूढ़ी मां को बंधक बनाकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए रात में घटनास्थल पर एसएसपी और एसपी देहात भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जाने क्या है पूरा मामला
- सर्राफा व्यापारी उदय सिंघई के घर में चार बदमाशों ने घुस कर घटना को अंजाम दिया.
- वारदात के समय सर्राफा व्यापारी की मां घर में अकेली थी.
- बदमाशों ने महिला को बांधकर उसे बाथरूम में बंद कर दिया.
- बदमाश घर में रखे सोने की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए है.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
सर्राफा व्यापारी उदय सिंह की मां घर में अकेली थी, तभी चार बदमाशों ने चैनल का दरवाजा खटखटाया और उत्कर्ष का नाम पुकारा. लेकिन उत्कर्ष उस समय घर पर नहीं था. चारों बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की मां को डरा धमकाकर घर में रखी अलमारी का ताला खुलवाया और उसमें रखे जेवरात लेकर फरार हो गए. शहर में लगे सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी गई है.
डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी