झांसी: राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश, झांसी में पहली बार 'क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी' का आयोजन करने जा रही है. इस क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान के सहयोग से किया जाएगा. प्रदर्शनी में झांसी और कानपुर क्षेत्र सहित 12 जनपदों के कलाकार अपनी कलाकृतियां प्रदर्शित कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें:- झांसी: आठ देशों के हिन्दी प्रेमी पहुंचे बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, हिन्दी का किया बखान
उत्कृष्ट कलाकृतियों को मिलेगा पुरस्कार
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान की समन्वयक डॉ. श्वेता पांडेय ने बताया कि पहले चरण में कलाकृतियों की फोटो एंट्री के रूप में ले रहे हैं. इसके बाद चयनित कलाकृतियों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित करेंगे. प्रदर्शनी 18 से 20 दिसम्बर तक चलेगी. इन कलाकृतियों में से चयनित तीन उत्कृष्ट कलाकृतियों को राज्य ललित कला अकादमी की तरफ से दस-दस हजार रुपये का पुरस्कार प्राप्त होगा.