ETV Bharat / state

झांसी: 18 को रेलवे लेगा मेगा ब्लॉक, रद्द की गई पैसेंजर ट्रेनें - रविवार रेलवे मेगा ब्लाक

उत्तर प्रदेश में रेलवे हफ्ते में एक दिन मेगा ब्लाक लेता आ रहा है. उसी कड़ी में रेलवे इस रविवार को रेलवे मेगा ब्लाक ले रहा है. मेगा ब्लाक के चलते प्रतिदिन चलने वाली कई गाड़ियों को रद्द और रिशेड्यूल किया गया है.

इस रविवार को रेलवे मेगा ब्लाक ले रहा है.
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 9:13 AM IST

झांसी: रेलवे अधिकतर रविवार को मेगा ब्लॉक लेता है. इस रविवार को भी मेगा ब्लाक लिया जा रहा है.18 को झांसी-बीना खंड पर 3 घंटे और धौलपुर झाँसी खंड पर 4 घंटे के मेगा ब्लाक की वजह से कई गाड़ियों के संचालन में परिवर्तन किया जा रहा है.

इस रविवार को रेलवे मेगा ब्लाक ले रहा है.

प्रतिदिन चलने वाली गाड़ियों को रद्द किया-

  • गाडी संख्या 51812 झांसी-बीना पैसेंजर, 51811 बीना-झांसी, 51881 ग्वालियर-आगरा पैसेंजर, 51882 आगरा-ग्वालियर पैसेंजर 18 को रद्द रहेगी.
  • गाडी संख्या 51818 झांसी-खजुराहो एक्सप्रेस 18 को झांसी-ललितपुर के मध्य रद्द रहेगी.
  • गाडी संख्या 51817 खजुराहो-झांसी एक्सप्रेस 18 को ललितपुर-झांसी के मध्य रद्द रहेगी.

रिशेड्यूल और रेगुलेशन:

  • गाडी संख्या 51832 आगरा-झांसी पैसेंजर 18 को गाडी संख्या 51882 आगरा-ग्वालियर पैसेंजर के रद्द होने के चलते यत्रियो को सुविधानुसार झांसी के लिए प्रस्थान करेगी.
  • गाडी संख्या 12541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक, यात्रा प्रारम्भ 17 को झांसी में 20 मिनट रेगुलेट की जाएगी.

पढ़ें-झांसी: एक ऐसा कवि जो गिफ्ट में परिचितों को भेजते हैं कविता, जानिए क्यों

झांसी: रेलवे अधिकतर रविवार को मेगा ब्लॉक लेता है. इस रविवार को भी मेगा ब्लाक लिया जा रहा है.18 को झांसी-बीना खंड पर 3 घंटे और धौलपुर झाँसी खंड पर 4 घंटे के मेगा ब्लाक की वजह से कई गाड़ियों के संचालन में परिवर्तन किया जा रहा है.

इस रविवार को रेलवे मेगा ब्लाक ले रहा है.

प्रतिदिन चलने वाली गाड़ियों को रद्द किया-

  • गाडी संख्या 51812 झांसी-बीना पैसेंजर, 51811 बीना-झांसी, 51881 ग्वालियर-आगरा पैसेंजर, 51882 आगरा-ग्वालियर पैसेंजर 18 को रद्द रहेगी.
  • गाडी संख्या 51818 झांसी-खजुराहो एक्सप्रेस 18 को झांसी-ललितपुर के मध्य रद्द रहेगी.
  • गाडी संख्या 51817 खजुराहो-झांसी एक्सप्रेस 18 को ललितपुर-झांसी के मध्य रद्द रहेगी.

रिशेड्यूल और रेगुलेशन:

  • गाडी संख्या 51832 आगरा-झांसी पैसेंजर 18 को गाडी संख्या 51882 आगरा-ग्वालियर पैसेंजर के रद्द होने के चलते यत्रियो को सुविधानुसार झांसी के लिए प्रस्थान करेगी.
  • गाडी संख्या 12541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक, यात्रा प्रारम्भ 17 को झांसी में 20 मिनट रेगुलेट की जाएगी.

पढ़ें-झांसी: एक ऐसा कवि जो गिफ्ट में परिचितों को भेजते हैं कविता, जानिए क्यों

Intro:झांसी : रेलवे अधिकतर रविवार को मेगा ब्लॉक लेता है उसी कड़ी में इस रविवार को भी मेगा ब्लाक लिया जा रहा है.18 को झाँसी-बीना खंड पर 3 घंटे तथा धौलपुर झाँसी खंड पर 4 घंटे के मेगा ब्लाक के कारण कई गाड़ियों के संचालन में परिवर्तन किया जा रहा है.


 



Body:प्रतिदिन चलने वाली इन गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है. जिनमें गाडी संख्या 51812 झाँसी-बीना पैसेंजर, 51811 बीना-झाँसी, 51881 ग्वालियर-आगरा पैसेंजर, 51882 आगरा-ग्वालियर पैसेंजर 18 को रद्द रहेगी.



Conclusion:आंशिक रद्दीकरण

गाडी संख्या 51818 झांसी-खजुराहो एक्सप्रेस 18 को झांसी-ललितपुर के मध्य रद्द रहेगी.

गाडी संख्या 51817 खजुराहो-झांसी एक्सप्रेस 18 को ललितपुर-झांसी के मध्य रद्द रहेगी.

 रिशेड्यूल:

गाडी संख्या 51832 आगरा-झांसी पैसेंजर 18 को गाडी संख्या 51882 आगरा-ग्वालियर पैसेंजर के रद्द होने के चलते यत्रियो की सुविधानुसार झांसी के लिए प्रस्थान करेगी.

 रेगुलेशन:

गाडी संख्या 12541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक ट. यात्रा प्रारम्भ 17 को झांसी में 20 मिनट रेगुलेत की जाएगी.

बाइट- मनोज कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी रेलवे।

Regards
Ram Naresh Yadav
Jhansi
9458784159


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.