झांसी: ग्वालियर रोड रेलवे क्रासिंग पर प्रस्तावित ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर रेलवे ने सहमति जताई है. रेलवे का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार यदि प्रस्ताव देती है तो उसे रेलवे बोर्ड के पास प्राथमिकता के आधार पर विचार के लिए भेजा जाएगा. इस सम्बंध में एक बैठक भी कुछ समय पूर्व आयोजित हो चुकी है, जिसमें इसके निर्माण पर होने वाले खर्च और को लेकर चर्चा हो चुकी है.
शासन को भेजा जा चुका है प्रस्ताव
आरओबी के निर्माण पर लगभग एक सौ आठ करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है. इसमें लगभग 52 करोड़ रुपये का खर्च रेलवे वहन करने को तैयार है. इसके अलावा दस करोड़ रुपये स्मार्ट सिटी से, पांच करोड़ रुपये नगर निगम से और पांच करोड़ रुपये झांसी विकास प्राधिकरण से लिए जाएंगे. शेष धनराशि उत्तर प्रदेश शासन खर्च करेगी. स्थानीय स्तर पर प्रोजेक्ट तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है.
रेलवे ने जताई सहमति
झांसी मण्डल रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आरओबी का निर्माण हिस्सेदारी के आधार पर होता है. राज्य सरकार की सहमति के बाद हमारा प्रस्ताव जाता है. राज्य सरकार सहमति देती है तो हम प्रस्ताव भेज देंगे. सिविल प्रशासन के साथ बैठक हुई है. वहां से यदि सहमति आती है तो रेलवे अपने प्रस्ताव के लिए तैयार है.