झांसी: पुलिस और आबकारी विभाग के अभियानों के बावजूद भी जनपद में अवैध शराब बनाने और बेचने का कारोबार थम नहीं रहा है. पुलिस अब ऐसे अवैध शराब कारोबारियों को चिह्नित कर रही है, जिन्होंने संगठित तरीके से इस काम से धन और सम्पत्ति अर्जित की है. पुलिस का दावा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए इनकी सम्पत्ति जब्त की जाएगी.
बड़े पैमाने पर कार्रवाई
जनपद में अवैध शराब बनाने और बेचने के कई गिरोहों का संचालन महिलाएं भी करती हैं. पहली बार जिले में एक साथ बड़े पैमाने पर अवैध शराब के कारोबार में लगे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत हुई है. अवैध शराब बनाने और बेचने के मामले में जनवरी महीने में उल्दन थाना पुलिस ने हाटी के रहने वाले राजू कबूतरा और उल्दन निवासी मुकेश के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. टहरौली थाना पुलिस ने ग्राम कल्यानपुरा के रहने वाले सोलंकी कबूतरा और चिरगांव थाना क्षेत्र के पट्टी कुम्हर्रा निवासी दीनदयाल के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई. कटेरा थाना पुलिस ने केशव कबूतरा और आदेश कबूतरा के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है.
महिलाओं के खिलाफ भी गैंगस्टर कार्रवाई
झांसी जिले में अवैध शराब के कारोबार के संचालन में महिलाओं का शामिल होना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. कई स्थानों पर तो गैंग की लीडर के रूप में महिलाएं ही जिम्मेदारी संभाल रही हैं. पुलिस ने जनवरी महीने में जनपद की कुछ ऐसी महिलाओं पर भी गैंगस्टर की कार्रवाई की है, जो अवैध शराब के धंधे को अंजाम दे रही थीं.
उल्दन थाना पुलिस ने ग्राम बिजना के कबूतरा डेरा की रहने वाली गौरी कबूतरी के खिलाफ, जबकि बरुआसागर थाना पुलिस ने रविता और अनीता के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है.
सम्पत्ति जब्त करने की तैयारी
पुलिस अब अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने के साथ ही उनकी सम्पत्ति जब्त करने की तैयारी कर रही है. एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि संगठित रूप से शराब बनाने वाले, बेचने वालों के साथ ही फुटकर बिक्री करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. अवैध शराब बनाने की भट्ठियां, शराब, लहन आदि नष्ट किए जा रहे हैं. यह संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों ने अवैध शराब बनाकर और उनकी बिक्री कर सम्पत्ति अर्जित की है, जिसे विभिन्न जगहों पर निवेशित किया गया है. इनका चिह्नीकरण कर गैंगस्टर एक्ट के तहत इनकी जब्तीकरण की जाएगी. जो भी अचल सम्पत्ति बनाई गई है, उनको नष्ट किया जाएगा.