झांसी: शासन ने कोरोना वायरस को लेकर 22 मार्च तक शिक्षण संस्थानों के बन्द रखने का आदेश दिया है. इसके बावजूद मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में एक निजी स्कूल के खुले होने की सूचना मिली. इसके बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे. यहां उन्हें स्कूल में कई कक्षाओं की आंतरिक परीक्षाएं संचालित होती मिली. इसके बाद उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को सभी परीक्षाएं 22 मार्च के बाद कराने और तब तक विद्यालय में पठन-पाठन की गतिविधि बन्द रखने के निर्देश दिया.
बता दें कि कोरोना वायरस की दहशत के चलते प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों और कालेजों को 22 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं मऊरानीपुर के नई बस्ती में प्रताप इंटरनेशनल कॉलेज के खुले होने की सूचना मिली. इसके बाद एसडीएम अंकुर श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और विद्यालय प्रबन्धन से बात कर उन्होंने स्कूल की छुट्टी करवाई.
एसडीएम मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी विद्यालयों को 22 मार्च तक बन्द रखने के निर्देश दिए गए हैं. यहां के विद्यालय में आंतरिक परीक्षाएं चल रही थीं. विद्यालय प्रबन्धन को शासन के आदेश से अवगत करा दिया गया है. प्रधानाचार्य ने कहा है कि सभी परीक्षाएं 23 मार्च के बाद कराई जाएंगी.
इसे भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना से बचाव के लिए जारी की एडवाजरी