झांसी : लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए रविवार की सुबह पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गईं. जनपद में 6,776 कर्मचारी मतदान की कमान संभालेंगे. इसके अलावा 20 फीसदी कर्मचारी रिजर्व में रहेंगे. इनका आकस्मिक स्थिति में उपयोग किया जाएगा.
पोलिंग पार्टियों का लिया गया जायजा
भोजला मंडी पोलिंग पार्टियों का जायजा लेने पहुंचे डीएम शिव सहाय अवस्थी ने बताया है कि जिले में 1694 बूथ हैं. प्रत्येक बूथ पर तैनात की गई पोलिंग पार्टी में चार कर्मचारियों की तैनाती की गई है. इसमें एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारी रहेंगे. ज्ञात हो कि हर साल चुनाव में पोलिंग पार्टियों की रवानगी जीआईसी से होती थी, जबकि आमद बीकेडी में. लेकिन इस लोकसभा चुनाव में पहली बार भोजला मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं हैं.
पोलिंग पार्टियों की हुई रवानगी
इसके अलावा मतों की गणना भी मंडी में होनी है. रविवार की सुबह से बसों से पोलिंग पार्टियों की मतदान केंद्रों की ओर रवानगी शुरू हो गई थी. पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए बसों की आमद हुई. अलग-अलग विधानसभा के हिसाब से काउंटर लगाए गए थे. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी शिवसहाय अवस्थी, एसएसपी ओपी सिंह और सीडीओ निखिल टीकाराम फुंडे ने व्यवस्थाएं परखीं.