ETV Bharat / state

झांसी : पिछले 15 सालों के अपराधियों की कुंडली तैयार कर रही पुलिस

यूपी के झांसी जनपद में पुलिस बदमाशों की कुंडली तैयार कर रही है. ये लिस्ट पिछले पंद्रह सालों में किसी भी तरह की गम्भीर आपराधिक घटना में शामिल अपराधियों की है. जिससे इस बात का पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है कि पूर्व में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग इस समय सक्रिय हैं अथवा निष्क्रिय.

पुलिस पिछले 15 सालों के अपराधियों की तैयार कर रही है कुंडली.
पुलिस पिछले 15 सालों के अपराधियों की तैयार कर रही है कुंडली.
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 8:38 AM IST

झांसी : ऑपरेशन वज्र के तहत हत्या, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, अपहरण, फिरौती, चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं के आरोपियों की सूची पुलिस तैयार कर रही है. ऐसे अपराधियों की निगरानी करने और इनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए बीट सिपाही, बीट प्रभारी और थाना प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई है. इस अभियान के तहत गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने के साथ ही असलहे निरस्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है.

एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत सात अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि झांसी जनपद तीन ओर से मध्य प्रदेश से घिरा हुआ है. वहां के रहने वाले अपराधियों की सूची सम्बंधित जिले के अधिकारियों के पास भेजी जा रही है. अन्य राज्यों के दुर्दांत अपराधियों पर स्वाट और सर्विलांस टीम नजर रख रही है. गौकशी व इससे संबंधित अपराधों में शामिल अपराधियों की भी सूची तैयार की जा रही है.

झांसी : ऑपरेशन वज्र के तहत हत्या, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, अपहरण, फिरौती, चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं के आरोपियों की सूची पुलिस तैयार कर रही है. ऐसे अपराधियों की निगरानी करने और इनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए बीट सिपाही, बीट प्रभारी और थाना प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई है. इस अभियान के तहत गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने के साथ ही असलहे निरस्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है.

एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत सात अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि झांसी जनपद तीन ओर से मध्य प्रदेश से घिरा हुआ है. वहां के रहने वाले अपराधियों की सूची सम्बंधित जिले के अधिकारियों के पास भेजी जा रही है. अन्य राज्यों के दुर्दांत अपराधियों पर स्वाट और सर्विलांस टीम नजर रख रही है. गौकशी व इससे संबंधित अपराधों में शामिल अपराधियों की भी सूची तैयार की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.