झांसी : दिवाली की शाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में झांसी पुलिस के एक अफसर दीया बेच रही बुजुर्ग महिला से सारे दीये खरीदते दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो में सारे दीये एक साथ बिक जाने पर बुजुर्ग महिला काफी खुश दिखाई दे रही है. लोग वीडियो में दिख रहे इस अफसर की सराहना कर रहे हैं.
ट्रेनी डीएसपी बताए जा रहे अधिकारी
दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहे अफसर झांसी के ट्रेनी डीएसपी इमरान अहमद हैं. वीडियो में बताया जा रहा है कि दिवाली की शाम झांसी पुलिस के सारे अफसर अलग-अलग क्षेत्रों में गश्त कर रहे थे. प्रशिक्षु डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) इमरान अहमद थाना सीपरी बाजार के चौकी चमनगंज क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त पर थे. इसी दौरान उनकी नजर एक बुजुर्ग महिला पर पड़ी जो मिट्टी के दीये बेच रही थी और उदास दिख रही थी.
सुबह से बेच रही दीये
बातचीत करने पर बुजुर्ग महिला ने पुलिस अफसर को बताया कि वो सुबह से दीये बेच रही है, लेकिन पूरे दीये नहीं बिक पाए हैं. ट्रेनी डीएसपी इमरान अहमद ने बुजुर्ग महिला से सभी दीयों की कीमत पूछी और उन्हें खरीद लिया. जैसे ही पुलिस अफसर ने दीयों की कीमत बुजुर्ग महिला के हाथों में थमाई, महिला के चेहरे पर मुस्कुराहट दिखाई देने लगी. यह वीडियो वायरल होने के बाद से लोग पुलिस अफसर की प्रशंसा कर रहे हैं.