झांसी: सरकार ने तीन तलाक पर भले ही कानून बना दिया हो, लेकिन तीन तलाक के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला जिले के लहचूरा थानाक्षेत्र से सामने आया है, जहां आशीमां नाम की महिला को उसके शौहर ने तीन तलाक कह कर घर से निकाल दिया. जिसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
पढ़ें: शौहर ने तीन तलाक बोलकर रिश्ता किया खत्म, मुकदमा दर्ज
पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से किया बाहर
शनिवार को लहचूरा थाना क्षेत्र की रहने वाली आशीमां मायके के लोगों के साथ शिकायत करने एसएसपी कार्यालय पहुंची. पीड़िता आशीमां ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ससुराल के लोग एक लाख रूपये की मांग करते हैं और हाथ-पैर बांधकर मारपीट भी करते हैं. वहीं पुलिस और मायके के लोगों के आने पर ससुराल के लोग घर छोड़कर भाग गए.
पति ने कहा हम नहीं मानते 'मोदी के तीन तलाक कानून' को
पीड़िता ने बताया कि शौहर पीएम मोदी के तीन तलाक के कानून को नहीं मानते और फिर मुझे तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहकर घर से निकाल दिया. पीड़िता के मुताबिक शौहर ने कहा हमारा इस्लाम मोदी का कानून नहीं मानता है.
इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. मैंने लहचूरा थाना प्रभारी को महिला के मेडिकल कराने के निर्देश दिए हैं.आरोपियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. अगर जांच में तीन तलाक की बात सामने आती है तो इसकी भी धारा लगाई जाएगी.
डॉ. ओ पी सिंह, एसएसपी