झांसी: यूपी-एमपी सीमा पर तपती धूप में बस का इंतजार कर रहे प्रवासी मजदूरों के बच्चों को जनपद पुलिस ने खिलौने बांटे. इसके साथ ही वहां मौजूद सभी महिलाओं और पुरुषों को मास्क और सैनिटाइजर भी दिए गए.
जनपद के रक्सा थाना क्षेत्र में प्रवासी मजदूर अपने घर जाने के लिए बसों के पास इकट्ठा हो रहे हैं. यूपी में जाने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को बॉर्डर से बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं. कई बार बसें मिलने में देरी हो जाती है. ऐसे में महिला और पुरुष तो इंतजार कर लेते हैं, लेकिन बच्चों को इंतजार करने में परेशानी होती है. इसी को देखते हुए पुलिस ने वहां मौजूद सभी बच्चों को खिलौने दिए.
बच्चों को एसएसपी डी. प्रदीप कुमार ने अपने हाथों से खिलौने बांटे. उन्होंने बताया कि यहां से हर रोज 15 हजार के लगभग प्रवासी मजदूर गुजरते हैं. ये समय पुलिस के लिए चैलेंज भरा है. ऐसे में हमारे पुलिसकर्मी रात-दिन ड्यूटी करके व्यवस्थाओं को संभाले हुए हैं.