झांसी : जिला पुलिस को उस समया बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने शहर के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान चोरों के पास से चोरी की दो स्कूटी, 5 बाइक और एक तमंचा बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस ने पूछताछ कर बदमाशों को जेल भेज दिया है.
मामले का खुलासा करते हुए एसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि बीते दिनों बढ़ती वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था. जिसके तहत हर थाने में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में सीपरी बाजार पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर रक्सा थाना क्षेत्र निवासी रामजी और सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के निवासी राजेश को गिरफ्तार किया गया है.
बरामदगी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जिला कारागार भेज दिया गया है. बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शिवपुरी थाना प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा, एसआई अभिनेंद्र सिंह और एसआई अरविंद यादव शामिल रहे.