झांसीः गो तस्करी गिरोह के फरार आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. मंगलवार को पुलिस और तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में की एक गोली आरोपी तस्कर के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा-कारतूस बरामद किया. पकड़े गए आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था.
पुलिस के मुताबिक, दो माह पूर्व गो तस्करी करते हुए पुलिस ने गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया था. जिनमें से दो भाग गए थे. बीते दिनों पुलिस ने एक आरोपी को लग्जरी गाड़ी के साथ पकड़ा था. वहीं, एक अन्य आरोपी जिला मथुरा के फरह थाना निवासी फारुख फरार चल रहा था. जिस पर झांसी पुलिस से 25 हजार का घोषित किया था. सभी आरोपियों पर एनएसए (National Security Act) की कार्रवाई भी हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः वेस्टर्न यूपी के गोवंशों पर लंपी वायरस का खतरा, अब तक 200 गाय हुईं संक्रमित
एसएसपी शिवहरि मीणा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रक्सा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर और उनकी टीम फरार इनामी तस्कर की तलाश में लगी थी. मंगलवार को बिहारी तिराहा की ओर से एक बाइक सवार डेली गांव की ओर आया रक्सा थाना पुलिस को देख भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया तो आरोपी ने रक्सा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह और उनकी टीम पर फायर कर दिया. बाल-बाल बची पुलिस ने भी फायरिंग कर दी. जिसमे एक गोली आरोपी फारूख के पैर में जा लगी और उसे पुलिस ने दबोच लिया.
पुलिस ने फारुख के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस, एक बाइक, एक खाली खोखा कारतूस बरामद किया है, सूचना पर पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. फिलहाल पुलिस की जांच पड़ताल जारी है.
ये भी पढ़ेंः पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, 12 गोवंश बरामद