झांसी : शहर कोतवाली पुलिस ने हत्या के एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने तीन साल पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और तब से अपनी पहचान छिपाकर साधु के वेश में झांसी में रह रहा था. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी मध्य प्रदेश के शिवपुरी का रहने वाला है और साल 2018 में झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र में उसने पत्नी की हत्या कर दी थी.
बालू में छिपाया था पत्नी का शव
पुलिस के मुताबिक आरोपी अशोक अहिरवार ने साल 2018 में अपनी पत्नी सीमा की हत्या कर शव को बालू में छिपा दिया था. पुलिस तीन साल से आरोपी की तलाश कर रही थी और उस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था. पुलिस ने रविवार को अंजनी माता मंदिर के पास से साधु वेषधारी हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया.
साधु वेश धारण कर पुलिस को दे रहा था चकमा
एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया कि शिवपुरी का रहने वाला अशोक अहिरवार झांसी में रहता था और 2018 में इसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. एसएसपी के निर्देश में हुई जांच में पता चला कि यह आरोपी साधु वेश में शहर कोतवाली क्षेत्र में रह रहा है. यह साधु वेश धारण कर कानून से बचने का प्रयास कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें - अधिशाषी अधिकारी से मारपीट के मामले में अध्यक्ष सहित 5 पर FIR