ETV Bharat / state

झांसी के पंकज से पीएम ने पूछा, बारिश का पानी बचाने की कोशिश हो रही है क्या, पढ़िए क्या मिला जवाब - झांसी समाचार

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के लाभार्थियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने झांसी के लाभार्थी पंकज सहगल से बातचीत की और कई विषयों पर सवाल पूछे जिसका पंकज ने बखूबी जवाब दिया.

झांसी के पंकज से पीएम ने की बात.
झांसी के पंकज से पीएम ने की बात.
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 5:37 PM IST

झांसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार यानी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के लाभार्थियों से बातचीत की. पीएम ने कहा कि आज आप सभी से बात करके बहुत संतोष हो रहा है. संतोष इस बात का कि दिल्ली से अन्न का जो एक-एक दाना भेजा गया, वो हर लाभार्थी की थाली तक पहुंच रहा है. इसी क्रम में पीएम ने झांसी के लाभार्थी पंकज सहगल से बातचीत की और कई विषयों पर सवाल पूछे जिसका पंकज ने बखूबी जवाब दिया.

जिले के सिमरावारी स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल परिसर में स्थित कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में योजना से जुड़े लाभार्थी मौजूद रहे. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से झांसी के लाभार्थी पंकज सहगल से बातचीत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले पंकज से पूछा कि आप करते क्या हैं और कोरोना संकट में राशन मिलने से कितनी राहत मिली. इस पर पंकज ने पीएम को बताया कि उनके पास एक छोटी सी दुकान है और वह खेती भी करते हैं. कोरोना काल में जो मुफ्त राशन मिला है, उससे उन्हें काफी राहत मिली है. प्रधानमंत्री ने पूछा कि क्या इससे आसपास के लोगों में संतोष है. इस पर पंकज ने कहा कि सभी ग्रामीण इससे संतुष्ट हैं. आपके आशीर्वाद से इस समय सब लोग खुश हैं.

झांसी के पंकज से पीएम ने की बात.

पीएम ने पंकज से पूछा कि क्या इस योजना के अलावा अन्य योजनाओं के भी लाभ मिले हैं. इस पर पंकज ने बताया कि किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और रसोई गैस योजना का लाभ उन्हें मिला है. पीएम ने पंकज से पूछा कि आपके पास कितनी जमीन है. इस पर पंकज ने बताया कि डेढ़ से दो एकड़ जमीन है. पीएम ने पूछा कि क्या खेती करते है तो पंकज ने कहा कि इस समय मूँगफकी का सीजन है. कुछ समय गेंहू करते हैं. पीएम ने कहा कि इस इलाके में पानी की दिक्कत रहती है तो पंकज ने कहा कि समस्या तो है लेकिन इस बार बरसात अच्छी हो रही है. पीएम ने पूछा कि बरसात का पानी बचाने की कोशिश हो रही है क्या गांव में, तो पंकज ने कहा कि गांव में तालाब का गहराईकरण हो रहा है. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार की कोशिश है कि सभी वर्गों को बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिले.

'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के लाभार्थियों से बातचीत
'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के लाभार्थियों से बातचीत

बता दें कि उत्तर प्रदेश पांच अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना दिवस मना रहा है. इस अवसर पर पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि योजना का लाभ उठाने में कोई लाभार्थी पीछे न छूट जाए.

यह भी पढ़ें- आजादी के बाद सस्ते राशन की योजनाओं का दायरा व बजट बढ़ा लेकिन प्रभाव सीमित ही रहा: मोदी

राज्य के लगभग 15 करोड़ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिए मुफ्त राशन मिल रहा है. राज्य में लगभग 80 हजार उचित मूल्य की दुकानें योजना के तहत लाभार्थियों को अनाज उपलब्ध करा रही हैं.

झांसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार यानी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के लाभार्थियों से बातचीत की. पीएम ने कहा कि आज आप सभी से बात करके बहुत संतोष हो रहा है. संतोष इस बात का कि दिल्ली से अन्न का जो एक-एक दाना भेजा गया, वो हर लाभार्थी की थाली तक पहुंच रहा है. इसी क्रम में पीएम ने झांसी के लाभार्थी पंकज सहगल से बातचीत की और कई विषयों पर सवाल पूछे जिसका पंकज ने बखूबी जवाब दिया.

जिले के सिमरावारी स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल परिसर में स्थित कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में योजना से जुड़े लाभार्थी मौजूद रहे. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से झांसी के लाभार्थी पंकज सहगल से बातचीत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले पंकज से पूछा कि आप करते क्या हैं और कोरोना संकट में राशन मिलने से कितनी राहत मिली. इस पर पंकज ने पीएम को बताया कि उनके पास एक छोटी सी दुकान है और वह खेती भी करते हैं. कोरोना काल में जो मुफ्त राशन मिला है, उससे उन्हें काफी राहत मिली है. प्रधानमंत्री ने पूछा कि क्या इससे आसपास के लोगों में संतोष है. इस पर पंकज ने कहा कि सभी ग्रामीण इससे संतुष्ट हैं. आपके आशीर्वाद से इस समय सब लोग खुश हैं.

झांसी के पंकज से पीएम ने की बात.

पीएम ने पंकज से पूछा कि क्या इस योजना के अलावा अन्य योजनाओं के भी लाभ मिले हैं. इस पर पंकज ने बताया कि किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और रसोई गैस योजना का लाभ उन्हें मिला है. पीएम ने पंकज से पूछा कि आपके पास कितनी जमीन है. इस पर पंकज ने बताया कि डेढ़ से दो एकड़ जमीन है. पीएम ने पूछा कि क्या खेती करते है तो पंकज ने कहा कि इस समय मूँगफकी का सीजन है. कुछ समय गेंहू करते हैं. पीएम ने कहा कि इस इलाके में पानी की दिक्कत रहती है तो पंकज ने कहा कि समस्या तो है लेकिन इस बार बरसात अच्छी हो रही है. पीएम ने पूछा कि बरसात का पानी बचाने की कोशिश हो रही है क्या गांव में, तो पंकज ने कहा कि गांव में तालाब का गहराईकरण हो रहा है. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार की कोशिश है कि सभी वर्गों को बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिले.

'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के लाभार्थियों से बातचीत
'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के लाभार्थियों से बातचीत

बता दें कि उत्तर प्रदेश पांच अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना दिवस मना रहा है. इस अवसर पर पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि योजना का लाभ उठाने में कोई लाभार्थी पीछे न छूट जाए.

यह भी पढ़ें- आजादी के बाद सस्ते राशन की योजनाओं का दायरा व बजट बढ़ा लेकिन प्रभाव सीमित ही रहा: मोदी

राज्य के लगभग 15 करोड़ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिए मुफ्त राशन मिल रहा है. राज्य में लगभग 80 हजार उचित मूल्य की दुकानें योजना के तहत लाभार्थियों को अनाज उपलब्ध करा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.