ETV Bharat / state

आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद: उमा कांति पाल से PM मोदी ने पूछा, गुजरात जाना चाहेंगी - jhansi news in hindi

गुरुवार को 'आत्मनिर्भर नारी शक्ति से वर्चुअल संवाद' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की डायरेक्टर उमा कांति पाल से कंपनी के कामकाज को लेकर बातचीत की और उनके अनुभव पूछे. इस दौरान पीएम मोदी ने उमा कांति पाल से कहा कि यदि उनका समूह गुजरात में अमूल डेरी का कामकाज देखने के लिए टूर पर जाना चाहता है तो वे उनकी व्यवस्था करा देंगे.

आत्मनिर्भर नारी शक्ति से वर्चुअल संवाद कार्यक्रम.
आत्मनिर्भर नारी शक्ति से वर्चुअल संवाद कार्यक्रम.
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 7:00 PM IST

झांसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिेये 'आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद' कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों से बातचीत की. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना में जिस प्रकार से हमारी बहनों ने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से देशवासियों की सेवा की वो अभूतपूर्व है. मास्क और सैनिटाइजर बनाना हो, जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाना हो, जागरूकता का काम हो, हर प्रकार से आपकी सखी समूहों का योगदान अतुलनीय रहा है.

वहीं 'आत्मनिर्भर नारी शक्ति से वर्चुअल संवाद' कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संवाद कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के दीनदयाल सभागार में आयोजित हुआ. रोजगार सृजन के मामले में उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाएं व स्वरोजगार से जुड़ी बुन्देलखण्ड के सभी जनपदों की महिलाएं दीनदयाल सभागार में आयोजित पीएम मोदी के 'आत्मनिर्भर नारी शक्ति से वर्चुअल संवाद' कार्यक्रम में उपस्थित रहीं.

आत्मनिर्भर नारी शक्ति से वर्चुअल संवाद कार्यक्रम.

'आत्मनिर्भर नारी शक्ति से वर्चुअल संवाद' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की डायरेक्टर उमा कांति पाल से कंपनी के कामकाज को लेकर बातचीत की और उनके अनुभव पूछे. यह कंपनी दुग्ध उत्पादन का काम करती है और महिलाओं के समूह को इसका स्वामित्व देकर कंपनी का गठन किया गया है. इसका संचालन महिलाएं सामूहिक रूप से करती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उमा कांति पाल ने बताया कि वह हमीरपुर जिले की रहने वाली हैं और बालिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की डायरेक्टर हैं.

इस कंपनी से वर्तमान में 25 हजार महिलाएं जुड़ी हैं और इस समय 5 जिलों में यह कंपनी काम कर रही है. कंपनी में प्रतिदिन 70 हजार लीटर दूध एकत्रित होता है. इससे 110 करोड़ का कारोबार और 100 करोड़ का भुगतान महिलाओं को हुआ है. कंपनी को 3 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है. पीएम मोदी ने जब उमा कांति पाल से पूछा कि इस पूरे काम मे सरकार से कितनी मदद मिली. इस पर उमा ने बताया कि कंपनी गठन के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और आजीविका मिशन के तहत उन्हें सहायता और प्रशिक्षण दिया गया. पीएम मोदी ने जब पूछा कि दूध की गुणवत्ता किस तरह जांची जाती है. इस पर उमा ने बताया कि हर गांव में मशीन लगी है, जिससे दूध की गुणवत्ता नापी जाती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उमा कांति पाल से बालिनी कंपनी से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को होने वाले भुगतान के तौर-तरीके के बारे में पूछा. पीएम मोदी ने कहा कि यदि उनका समूह गुजरात में अमूल डेरी का कामकाज देखने के लिए टूर पर जाना चाहता है तो वे उनकी व्यवस्था करा देंगे. पीएम मोदी ने सलाह दी कि पशुपालन करने वाली महिलाओं को पशुओं में होने वाली बीमारियों और देखरेख के बारे में जानकारी दें. पीएम मोदी ने कहा कि समूह की महिलाओं को शहद उत्पादन के काम से भी जोड़ने की कोशिश करें. इससे महिलाओ की आमदनी में बढ़ोतरी होगी. पीएम ने पूछा कि क्या यह काम कर सकेंगी. इस पर उमा ने कहा कि सभी बहनें इसके लिए तैयार हैं.

आत्मनिर्भर नारी शक्ति से वर्चुअल संवाद कार्यक्रम.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 4 लाख स्वयं सहायता समूहों को 1,625 करोड़ रुपये की सहायता राशि और पीएम फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमई) के तहत आने वाले 7,500 स्वयं सहायता समूहों को 25 करोड़ रुपये की आरंभिक धनराशि भी जारी की. पीएमएफएमई खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की योजना है. इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन के तहत आने वाले 75 एफपीओ (किसान उत्पादक संगठनों) को 4.13 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की.

'आत्मनिर्भर नारी शक्ति से वर्चुअल संवाद' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश भर में लगभग 70 लाख स्वयं सहायता समूह हैं, जिनसे लगभग 8 करोड़ बहनें जुड़ी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 6-7 सालों के दौरान स्वयं सहायता समूहों में 3 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है और 3 गुना बहनों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह और दीनदयाल अंत्योदय योजना ग्रामीण भारत में नई क्रांति ला रही है और यह स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों से संभव हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 7 सालों में स्वयं सहायता समूहों ने ऋण वापसी को लेकर बहुत अच्छा काम किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए अब उन्हें 20 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले यह राशि 10 लाख रुपये थी, जो अब दोगुनी कर दी गई है.पीएम मोदी ने कहा कि आज बदलते हुए भारत में देश की बहनों-बेटियों के पास भी आगे बढ़ने के अवसर बढ़ रहे हैं. घर, शौचालय, बिजली, पानी, जैसी सुविधाओं से सभी बहनों को जोड़ा जा रहा है. बहनों-बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण और दूसरी जरूरतों पर भी सरकार पूरी संवेदनशीलता से काम कर रही है.

झांसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिेये 'आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद' कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों से बातचीत की. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना में जिस प्रकार से हमारी बहनों ने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से देशवासियों की सेवा की वो अभूतपूर्व है. मास्क और सैनिटाइजर बनाना हो, जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाना हो, जागरूकता का काम हो, हर प्रकार से आपकी सखी समूहों का योगदान अतुलनीय रहा है.

वहीं 'आत्मनिर्भर नारी शक्ति से वर्चुअल संवाद' कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संवाद कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के दीनदयाल सभागार में आयोजित हुआ. रोजगार सृजन के मामले में उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाएं व स्वरोजगार से जुड़ी बुन्देलखण्ड के सभी जनपदों की महिलाएं दीनदयाल सभागार में आयोजित पीएम मोदी के 'आत्मनिर्भर नारी शक्ति से वर्चुअल संवाद' कार्यक्रम में उपस्थित रहीं.

आत्मनिर्भर नारी शक्ति से वर्चुअल संवाद कार्यक्रम.

'आत्मनिर्भर नारी शक्ति से वर्चुअल संवाद' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की डायरेक्टर उमा कांति पाल से कंपनी के कामकाज को लेकर बातचीत की और उनके अनुभव पूछे. यह कंपनी दुग्ध उत्पादन का काम करती है और महिलाओं के समूह को इसका स्वामित्व देकर कंपनी का गठन किया गया है. इसका संचालन महिलाएं सामूहिक रूप से करती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उमा कांति पाल ने बताया कि वह हमीरपुर जिले की रहने वाली हैं और बालिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की डायरेक्टर हैं.

इस कंपनी से वर्तमान में 25 हजार महिलाएं जुड़ी हैं और इस समय 5 जिलों में यह कंपनी काम कर रही है. कंपनी में प्रतिदिन 70 हजार लीटर दूध एकत्रित होता है. इससे 110 करोड़ का कारोबार और 100 करोड़ का भुगतान महिलाओं को हुआ है. कंपनी को 3 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है. पीएम मोदी ने जब उमा कांति पाल से पूछा कि इस पूरे काम मे सरकार से कितनी मदद मिली. इस पर उमा ने बताया कि कंपनी गठन के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और आजीविका मिशन के तहत उन्हें सहायता और प्रशिक्षण दिया गया. पीएम मोदी ने जब पूछा कि दूध की गुणवत्ता किस तरह जांची जाती है. इस पर उमा ने बताया कि हर गांव में मशीन लगी है, जिससे दूध की गुणवत्ता नापी जाती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उमा कांति पाल से बालिनी कंपनी से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को होने वाले भुगतान के तौर-तरीके के बारे में पूछा. पीएम मोदी ने कहा कि यदि उनका समूह गुजरात में अमूल डेरी का कामकाज देखने के लिए टूर पर जाना चाहता है तो वे उनकी व्यवस्था करा देंगे. पीएम मोदी ने सलाह दी कि पशुपालन करने वाली महिलाओं को पशुओं में होने वाली बीमारियों और देखरेख के बारे में जानकारी दें. पीएम मोदी ने कहा कि समूह की महिलाओं को शहद उत्पादन के काम से भी जोड़ने की कोशिश करें. इससे महिलाओ की आमदनी में बढ़ोतरी होगी. पीएम ने पूछा कि क्या यह काम कर सकेंगी. इस पर उमा ने कहा कि सभी बहनें इसके लिए तैयार हैं.

आत्मनिर्भर नारी शक्ति से वर्चुअल संवाद कार्यक्रम.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 4 लाख स्वयं सहायता समूहों को 1,625 करोड़ रुपये की सहायता राशि और पीएम फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमई) के तहत आने वाले 7,500 स्वयं सहायता समूहों को 25 करोड़ रुपये की आरंभिक धनराशि भी जारी की. पीएमएफएमई खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की योजना है. इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन के तहत आने वाले 75 एफपीओ (किसान उत्पादक संगठनों) को 4.13 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की.

'आत्मनिर्भर नारी शक्ति से वर्चुअल संवाद' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश भर में लगभग 70 लाख स्वयं सहायता समूह हैं, जिनसे लगभग 8 करोड़ बहनें जुड़ी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 6-7 सालों के दौरान स्वयं सहायता समूहों में 3 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है और 3 गुना बहनों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह और दीनदयाल अंत्योदय योजना ग्रामीण भारत में नई क्रांति ला रही है और यह स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों से संभव हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 7 सालों में स्वयं सहायता समूहों ने ऋण वापसी को लेकर बहुत अच्छा काम किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए अब उन्हें 20 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले यह राशि 10 लाख रुपये थी, जो अब दोगुनी कर दी गई है.पीएम मोदी ने कहा कि आज बदलते हुए भारत में देश की बहनों-बेटियों के पास भी आगे बढ़ने के अवसर बढ़ रहे हैं. घर, शौचालय, बिजली, पानी, जैसी सुविधाओं से सभी बहनों को जोड़ा जा रहा है. बहनों-बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण और दूसरी जरूरतों पर भी सरकार पूरी संवेदनशीलता से काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.