झांसी: जिले के बबीना ब्लॉक में शनिवार को 'जागो मतदाता अभियान' के तहत रामगढ़, ढिकौली, पुनावली, नयागांव, मथुरापुरा और खजुराहो बुजुर्ग गांव में जागरुकता यात्रा निकाली गई. इस अभियान के तहत लोगों से आगामी पंचायत चुनाव में मुर्गा और शराब का लालच देने वाले प्रत्याशियों को मतदान न करने की अपील की गई. लोगों को ऐसे प्रत्याशियों को चुनने के लिए प्रेरित किया गया जो गांव का विकास कर सकें.
आगामी पंचायत चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान की अपील
जल जन जोडों अभियान के मध्य प्रदेश राज्य समन्वयक मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत की सरकार बनाने का पांच साल में मौका मिलता है. इसलिए स्वच्छ छवि वाले योग्य प्रत्याशी के हाथ में अपने गांव की बागडोर सौंपे. वहीं सिद्धगोपाल सिंह ने कहा आगामी पंचायत चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के साथ-साथ निर्भीक होकर मतदान करें. साथ ही लालच, भेदभाव, जातिवाद से ऊपर उठकर मतदान करें. जिससे स्वच्छ छवि वाला प्रधान और क्षेत्र पंचायत का चुनाव हो सके.
प्रतिभागियों ने संकल्प लिया
अभियान के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि बिना मतभेद के और बिना लालच के निस्वार्थ भाव से स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को चुनेंगे, जिससे गांव की समस्याओं का समाधान करते हुए आदर्श गांव की स्थापना कर सके. जागरूकता यात्रा के दौरान सांस्कृतिक टीम के माध्यम से जागरूकता गीतों के साथ-साथ गोष्ठियों का आयोजन किया गया. वहीं गांव का भ्रमण करते हुए पोस्टर चस्पा करने के साथ-साथ पंपलेट का वितरण किया गया.