झांसी: जनपद में सोमवार को इलाइट चौराहे पर एसएसपी प्रदीप कुमार की मौजूदगी में व्यापारियों ने लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई. लॉकडाउन के दौरान सड़क पर घूमने वाले आम लोगों को मुर्गा बनाने और पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी और अफसर इस भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने में पूरी तरह नाकाम दिखे.
चौराहे पर भीड़ के एक साथ खड़े होने पर पुलिस अफसर लोगों को एक दूसरे से दूर करने का प्रयास करते भी दिखे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने को कहते रहे लेकिन लोगों की भीड़ ने दूरी बनाए रखने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और झुंड के रूप में जमे दिखे.