ETV Bharat / state

झांसी: एसएसपी के सामने व्यापारियों ने उड़ाई लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां - फूड बैंक वैन रवाना

कोरोना वायरस से बचाव के चलते लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाना बहुत ही जरूरी है, लेकिन झांसी जनपद में लोगों ने एसएसपी के सामने ही नियमों की धज्जियां उड़ाई. सोमवार को फूड बैंक की वैन को हरी झंडी दिखाते समय व्यापारियों और जन संगठन के लोगों की भीड़ जमा हो गई.

लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस
नहीं पालन हुआ सोशल डिस्टेंस का नियम
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 8:02 AM IST

झांसी: जनपद में सोमवार को इलाइट चौराहे पर एसएसपी प्रदीप कुमार की मौजूदगी में व्यापारियों ने लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई. लॉकडाउन के दौरान सड़क पर घूमने वाले आम लोगों को मुर्गा बनाने और पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी और अफसर इस भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने में पूरी तरह नाकाम दिखे.

लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस
नहीं पालन हुआ सोशल डिस्टेंस का नियम
सोशल डिस्टेंस की उड़ाई गई धज्जियां सोमवार को पुलिस की ओर से शुरू किए गए फूड बैंक के तहत दो मोबाइल वाहनों को इलाइट चौराहे से रवाना किया गया. इन वाहनों में विभिन्न संगठनों की मदद से राशन की उपलब्धता रहेगी और इसे शहरी और ग्रामीण आबादी के जरूरतमंदों तक पहुंचाया जायेगा. इसी वैन को हरी झंडी दिखाए जाने के दौरान व्यापारियों और जन संगठनों के लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पूरी तरह धज्जियां उड़ाते दिखे.

चौराहे पर भीड़ के एक साथ खड़े होने पर पुलिस अफसर लोगों को एक दूसरे से दूर करने का प्रयास करते भी दिखे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने को कहते रहे लेकिन लोगों की भीड़ ने दूरी बनाए रखने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और झुंड के रूप में जमे दिखे.

झांसी: जनपद में सोमवार को इलाइट चौराहे पर एसएसपी प्रदीप कुमार की मौजूदगी में व्यापारियों ने लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई. लॉकडाउन के दौरान सड़क पर घूमने वाले आम लोगों को मुर्गा बनाने और पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी और अफसर इस भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने में पूरी तरह नाकाम दिखे.

लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस
नहीं पालन हुआ सोशल डिस्टेंस का नियम
सोशल डिस्टेंस की उड़ाई गई धज्जियां सोमवार को पुलिस की ओर से शुरू किए गए फूड बैंक के तहत दो मोबाइल वाहनों को इलाइट चौराहे से रवाना किया गया. इन वाहनों में विभिन्न संगठनों की मदद से राशन की उपलब्धता रहेगी और इसे शहरी और ग्रामीण आबादी के जरूरतमंदों तक पहुंचाया जायेगा. इसी वैन को हरी झंडी दिखाए जाने के दौरान व्यापारियों और जन संगठनों के लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पूरी तरह धज्जियां उड़ाते दिखे.

चौराहे पर भीड़ के एक साथ खड़े होने पर पुलिस अफसर लोगों को एक दूसरे से दूर करने का प्रयास करते भी दिखे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने को कहते रहे लेकिन लोगों की भीड़ ने दूरी बनाए रखने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और झुंड के रूप में जमे दिखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.