झांसी : (Jhansi Railway Station) झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने के बाद अब धीरे-धीरे लोगों के विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. हर जगह से यही मांग उठ रही है कि नए नाम के आगे झांसी भी जोड़ा जाए. इसी क्रम में मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने पत्रकार वार्ता कर झांसी की जनता व राजनीतिक दलों से भी आग्रह किया कि उनकी इस मुहिम में सभी एक साथ एक मंच पर आएं, ताकि बदले हुए नाम में झांसी को भी शामिल किया जाए.
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने आदित्य पत्रकार वार्ता कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जाते हुए साल में एक बहुत बड़ा झटका झांसी की जनता को और देश के करोड़ों लोगों को भी लगा है. जो काम अंग्रेज नहीं कर पाए, वह काम आज इस सरकार ने किया है. जो नाम बुंदेलखंड के महाराज मधुकर शाह ने रखा था, वह नाम आज हमसे छीन लिया गया. 500 साल पुराना नाम जिससे हम पूरी दुनिया में पहचाने जाते थे. वह नाम जिस नाम के अमर उदबोध को रानी झांसी ने कहा था कि मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी, आज हमसे छीन लिया गया.
साथ ही उन्होंने बीजेपी विधायक का धन्यवाद देते हुए कहा कि हम उनका धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने इस मांग को ध्यान में रखते हुए एक पत्र लिखा. उनका भी धन्यवाद देते हैं जो और संगठन हमारी इस मुहिम में शामिल हो रहे हैं. हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कल हमने ट्विटर पर एक ट्वीट किया, जिसको 1 घंटे में 12000 लोगों ने भी रिट्वीट कर हमारी इस मुहिम को आगे बढ़ाया.
इसे भी पढ़ें- ATS सेंटर उद्घाटन: सीएम योगी बोले- सपा के बदलते रंग को देखकर गिरगिट भी शर्मा रहा होगा
साथ ही उन्होंने भाजपा सांसद अनुराग शर्मा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह सांसद की जिम्मेदारी होती है, उनके होते हुए नाम कैसे बदल गया. कहा कि हम सांसद से आग्रह करते हैं कि वह दिल्ली जाए और और बदले हुए नाम के आगे झांसी जुड़वाने का काम करें. अगर सांसद अनुराग शर्मा ऐसा नहीं करते हैं, तो हम सांसद के घर के सामने धरना देने का काम करेंगे. पूर्व मंत्री ने कहा कि हम सभी राजनीतिक दलों से बात कर रहे हैं. एक सर्वदलीय झांसी बचाओ समिति बनाकर सभी लोग एक साथ मिलकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप