झांसीः जनपद में खरीफ फसल 2019 में हुए नुकसान के बदले बीमा क्लेम से वंचित किसानों की समस्या के समाधान का दावा प्रशासन ने किया है. पिछले साल बेमौसम बारिश के कारण खरीफ की फसलों में किसानों का काफी नुकसान हुआ था. जब क्लेम की बारी आई तो ऐसे बहुत सारे किसान वंचित रह गए थे, जिन्होंने फसल बीमा के क्लेम का भुगतान किया था.
मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार के मुताबिक इस संबंध में कुछ दिनों पहले बैठक हुई थी. इसमें बीमा कम्पनी, कृषि विभाग और बैंकों के अफसर शामिल थे. डीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कृषि सांख्यिकी के निदेशक भी मौजूद थे. उस बैठक में लगभग 50 हजार किसानों के मामले लंबित पाए गए थे. बाद में यह संख्या लगभग 15-16 हजार के आसपास रह गई थी.
मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह इस मामले की समीक्षा की गई है, जो समस्याएं थीं उनका निस्तारण हो चुका है. कई किसानों की फसल बीमा की धनराशि उनके खातों में जा चुकी है. जल्द ही बाकी किसानों की फसल बीमा की धनराशि भी उनके खाते में चली जाएगी. हम लगातार इस समस्या के समाधान में लगे हुए हैं.