झांसी: ऐतिहासिक झांसी किले के निकट बने पंडित दीन दयाल उपाध्याय सभागार के उच्चीकरण और सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो चुका है. जिसके बाद अब 8 अक्टूबर को सभागार का लोकार्पण किया जाएगा. झांसी विकास प्राधिकरण ने इसके उच्चीकरण पर 12.64 करोड़ रुपये खर्च किया है. प्राधिकरण का दावा है कि अपग्रेड किये जाने के बाद झांसी शहर का यह अपने तरह का अनूठा सभागार साबित होगा.
500 लोगों के लिए बनाया गया वातानुकूलित सभागार
सभागार के अपग्रेडेशन का काम उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड ने किया है. इस सभागार में पांच सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है और केंद्रीयकृत वातानुकूलित सिस्टम लगाया गया है. मंच, साउंड और लाइटिंग की भी भव्य व्यवस्था की गई है. सभागार के सामने पार्क में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्थापित की गई है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे कमिश्नर
झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित ने बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम में 8 अक्टूबर को स्थानीय सांसद अनुराग शर्मा, मेयर रामतीर्थ सिंघल, सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य व गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कमिश्नर और जेडीए के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शर्मा करेंगे.