झांसी : जनपद में कोविड 19 मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ रही है. झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में L1, L2 और L3 तीनों वर्गों में लगभग 2075 बेड हैं. इसके अलावा खाली बेडों की संख्या लगभग 800 हैं. ऑक्सीजन वाले बेड लगभग 1276 हैं, जो सभी भरे हुए हैं. बिना ऑक्सीजन वाले लगभग 800 से अधिक खाली बेड हैं, जिन्हें ऑक्सीजन युक्त करने की व्यवस्था की जा रही है. कुल वेंटिलेटर की संख्या 190 है और सभी भरे हुए हैं.
कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 7136
जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 7136 है. 24 घंटे में संक्रमण के 834 नये मामले सामने आए हैं, जबकि छह लोगों की मौत भी हुई है. झांसी में अब तक कुल 217 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. 24 घंटे में 237 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 336 लोगों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है.
खाली बेडों पर व्यवस्था बढ़ाने की कोशिश
डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के L1 के खाली बेडों पर ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य सुविधाओं को बढ़ाकर L2 में बदलने की कोशिश की जा रही है. मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का L1 अस्पताल शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. झांसी जिला अस्पताल में भी 100 मरीजों के इलाज की व्यवस्था जल्द शुरू हो जायेगी. L1 के खाली बेडों पर व्यवस्था बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.