ETV Bharat / state

बस और एम्बुलेंस की टक्कर, एक महिला की मौत - झांसी सड़क दुर्घटना की खबरें

झांसी में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि, परिवार के लोग बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए मध्य प्रदेश के नौगांव से एंबुलेंस के जरिए झांसी ला रहा थे. इसी दौरान एंबुलेंस की टक्कर बस से हो गई.

सड़क हादसे में एक महिला की मौत
सड़क हादसे में एक महिला की मौत
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 1:30 PM IST

झांसी: जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बस और एंबुलेंस की आमने-सामने से टक्कर हो गई. घटना में एम्बुलेंस में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इलाज के लिए जा रहे थे झांसी
हादसे के शिकार लोग मध्य प्रदेश नौगांव के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि, नौगांव का रहने वाला परिवार एक बुजुर्ग महिला को लेकर इलाज के लिए झांसी लेकर आ रहा था. इस दौरान मऊरानीपुर में अपरा धर्म कांटा के पास बस और एंबुलेंस की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. घटना में स्नेहलता नाम की एक महिला की मौत हो गई, जबकि प्रशांत, मनीष और ड्राइवर इमरान जख्मी हो गए.

एंबुलेंस में सवार थे चार लोग

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ आरजे सिंह ने बताया कि एम्बुलेंस में चार लोग सवार थे. इसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. घायल हुए तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है. जिनमें से एक की हालत काफी गम्भीर है.

झांसी: जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बस और एंबुलेंस की आमने-सामने से टक्कर हो गई. घटना में एम्बुलेंस में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इलाज के लिए जा रहे थे झांसी
हादसे के शिकार लोग मध्य प्रदेश नौगांव के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि, नौगांव का रहने वाला परिवार एक बुजुर्ग महिला को लेकर इलाज के लिए झांसी लेकर आ रहा था. इस दौरान मऊरानीपुर में अपरा धर्म कांटा के पास बस और एंबुलेंस की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. घटना में स्नेहलता नाम की एक महिला की मौत हो गई, जबकि प्रशांत, मनीष और ड्राइवर इमरान जख्मी हो गए.

एंबुलेंस में सवार थे चार लोग

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ आरजे सिंह ने बताया कि एम्बुलेंस में चार लोग सवार थे. इसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. घायल हुए तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है. जिनमें से एक की हालत काफी गम्भीर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.