झांसी: मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में गुरसराय रोड पर ग्राम बरोरी के पास बुधवार को एक असंतुलित कार ने दो बाइकों में टक्कर मार दी. इसके बाद कार खाई में पलट गई. घटना में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग जख्मी हो गए. घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
मऊरानीपुर की ओर से गुरसराय जा रही थी कार
जिस कार से दुर्घटना हुई है, उसमें चालक सहित चार लोग सवार थे. यह कार मऊरानीपुर की ओर से गुरसराय की ओर जा रही थी. जैसे ही कार ग्राम बरोरी के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिलों में टक्कर मार दी और पलट गई. टक्कर में मोटरसाइकिल सवार संजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भतीजे नीलेश का पैर कट गया.
इसे भी पढ़ें- रोशनदान से फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी
पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना में जख्मी हुए चार लोगों को इलाज के लिए मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर जे सिंह ने बताया कि घायलों की स्थिति गम्भीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक इलाज देने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.