ETV Bharat / state

बदमाशों पर नकेल कसेगी झांसी पुलिस, शहर में चलेगा एक अपराधी एक पुलिसकर्मी अभियान

झांसी पुलिस अब बदमाशों पर नकेल कसने की तैयारी में है. इसके लिए पुलिस ने एक योजना भी तैयार की है. इसकी शुरुआत नावाबाद थाना से होगी. इसके तहत शहर में एक अपराधी एक पुलिसकर्मी अभियान चलाया जाएगा. इससे अपराधों की रोकथाम होगी.

झांसी पुलिस की नई योजना
झांसी पुलिस की नई योजना
author img

By

Published : May 20, 2022, 6:00 PM IST

झांसी : जनपद में पुलिस ने बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए नई योजना तैयार की है. इसमें एक पुलिसकर्मी एक बदमाश पर नजर रखेगा. इससे अपराधी के अच्छे बुरे कृत्यों के बारे में पता चलेगा. साथ ही अगर वह अपराध करने में सक्रिय होगा तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी. इस योजना की शुरुआत जिले के नावाबाद थाने से हो चुकी है.

झांसी के डीआईजी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि नावाबाद थाना अध्यक्ष और सीओ सिटी को टारगेट दिया गया है. पिछले 10 सालों में लूट, डकैती, चोरी की वारदात करने वाले बदमाशों की सूची बनाई जाए. इसके बाद हर बदमाश पर एक पुलिसकर्मी या हेड कांस्टेबल की तैनाती की जाएगी. यह पुलिसकर्मी अपराधी की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. उसके बारे में सारी जानकारी जुटाएंगे. बता दें कि, अभी तक झांसी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों पर इस तरह से नजर रखी थी. लेकिन अब हर बदमाश पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. वहीं, अगर वह अपराध कर रहा है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जोगेंद्र सिंह,डीआईजी झांसी

यह भी पढ़ें: आगरा पेपर लीक प्रकरण: प्राचार्य पर कोचिंग संचालक की मदद से पेपर लीक कराने का आरोप

डीआईजी जोगेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपियों की धर पकड़ के लिए बनाई योजना की शुरुआत नवाबाद थाने से होगी. इसके बाद सभी थानों में इस तरह की सूची बनाई जाएगी. फिर पुलिस इसका सत्यापन करेगी. इसके बाद जल्द ही 'एक अपराधी एक पुलिसकर्मी' अभियान चलाया जाएगा. इससे बदमाशों पर शिकंजा कसेगा और क्राइम कंट्रोल होगा. हर थाने में टॉप टेन अपराधियों की सूची तैयार की गई है. इन अपराधियों की गलत तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को जप्त किया जाएगा. साथ ही उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

झांसी : जनपद में पुलिस ने बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए नई योजना तैयार की है. इसमें एक पुलिसकर्मी एक बदमाश पर नजर रखेगा. इससे अपराधी के अच्छे बुरे कृत्यों के बारे में पता चलेगा. साथ ही अगर वह अपराध करने में सक्रिय होगा तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी. इस योजना की शुरुआत जिले के नावाबाद थाने से हो चुकी है.

झांसी के डीआईजी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि नावाबाद थाना अध्यक्ष और सीओ सिटी को टारगेट दिया गया है. पिछले 10 सालों में लूट, डकैती, चोरी की वारदात करने वाले बदमाशों की सूची बनाई जाए. इसके बाद हर बदमाश पर एक पुलिसकर्मी या हेड कांस्टेबल की तैनाती की जाएगी. यह पुलिसकर्मी अपराधी की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. उसके बारे में सारी जानकारी जुटाएंगे. बता दें कि, अभी तक झांसी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों पर इस तरह से नजर रखी थी. लेकिन अब हर बदमाश पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. वहीं, अगर वह अपराध कर रहा है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जोगेंद्र सिंह,डीआईजी झांसी

यह भी पढ़ें: आगरा पेपर लीक प्रकरण: प्राचार्य पर कोचिंग संचालक की मदद से पेपर लीक कराने का आरोप

डीआईजी जोगेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपियों की धर पकड़ के लिए बनाई योजना की शुरुआत नवाबाद थाने से होगी. इसके बाद सभी थानों में इस तरह की सूची बनाई जाएगी. फिर पुलिस इसका सत्यापन करेगी. इसके बाद जल्द ही 'एक अपराधी एक पुलिसकर्मी' अभियान चलाया जाएगा. इससे बदमाशों पर शिकंजा कसेगा और क्राइम कंट्रोल होगा. हर थाने में टॉप टेन अपराधियों की सूची तैयार की गई है. इन अपराधियों की गलत तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को जप्त किया जाएगा. साथ ही उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.