झांसी: सांसद अनुराग शर्मा (mp anurag sharma) ने झांसी कैंट स्थित कैंट बोर्ड अस्पताल(jhansi cantt board hospital) को गोद लिया है. उन्होंने शनिवार को इसका ऐलान किया. अस्पताल को गोद लेने की घोषणा के बाद सांसद ने सेना और कैंट बोर्ड के अफसरों के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने अस्पताल के उच्चीकरण को लेकर सेना और कैंट बोर्ड के अफसरों के साथ रूपरेखा पर चर्चा की.
सीएम ने दिए थे निर्देश
सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi) के निर्देश पर कैंट बोर्ड अस्पताल को गोद लिया है. पिछले दिनों सीएम ने सभी सांसदों और विधायकों से अपने क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों को गोद लेकर उनके उच्चीकरण का काम कराने को कहा था. इसी क्रम में सांसद अनुराग शर्मा ने 29 मई 2021 को कैंट अस्पताल झांसी को गोद लिया और उसके उच्चीकरण के उद्द्येश्य से निरीक्षण कर जानकारी हासिल की.
इसे भी पढ़ें-विधायक रवि शर्मा ने आईसीयू बेड के लिए दिए 27 लाख
सुविधाओं के बारे में हासिल की जानकारी
सांसद अनुराग शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सांसद ने अस्पताल की बुनियादी जरूरतों से लेकर उच्चीकरण करने सम्बन्धित सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की. सांसद ने छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर सैकत रॉय और सीईओ डॉक्टर विनोद के साथ अस्पताल का भ्रमण किया तथा बैठक कर महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की.