झांसी: भागीदारी संकल्प मोर्चा के संयोजक और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर मंगलवार को झांसी पहुंचे. यहां उन्होंने मोर्चा और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मोर्चा की सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश में पांच साल में पांच सीएम और बीस डिप्टी सीएम होंगे. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी जो जातियां अपने अधिकार से वंचित हैं, उन्हें अधिकार कैसे मिले और उनकी समाज में पहचान कैसे बने, यह बड़ा सवाल है. राजभर ने ये भी कहा कि भाजपा को छोड़कर सपा, बसपा, कांग्रेस सभी के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं.
राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा और बसपा ने इसी के लिए छह-छह महीने का मुख्यमंत्री की कुर्सी का रिहर्सल किया था. पूर्णं बहुमत के बाद भी यूपी में दो डिप्टी सीएम, आंध्र प्रदेश में पांच डिप्टी सीएम और बिहार में तीन डिप्टी सीएम है. इसको देखते हुए हमने भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है. इसमें किसी तरह का विवाद न हो, इसलिए हमने तय किया है कि पांच साल में पांच सीएम पांच जाति के होंगे और बीस डिप्टी सीएम बीस जाति के होंगे. एक सीएम और चार डिप्टी सीएम पांच जाति के होंगे, इस तरह हर साल बनाएंगे.
भाजपा को छोड़कर सपा, बसपा, कांग्रेस सभी के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं :ओम प्रकाश राजभर - सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष
यूपी के झांसी में मंगलवार को पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा डूबती हुई नैया है, 14 साल उसे कोई पूछने वाला नहीं था. जब उसने ओम प्रकाश राजभर और अनुप्रिया पटेल को पकड़ा तो सरकार बनाने का मौका मिला. राजभर ने ये भी कहा कि भाजपा को छोड़कर सपा, बसपा, कांग्रेस सभी के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं.
झांसी: भागीदारी संकल्प मोर्चा के संयोजक और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर मंगलवार को झांसी पहुंचे. यहां उन्होंने मोर्चा और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मोर्चा की सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश में पांच साल में पांच सीएम और बीस डिप्टी सीएम होंगे. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी जो जातियां अपने अधिकार से वंचित हैं, उन्हें अधिकार कैसे मिले और उनकी समाज में पहचान कैसे बने, यह बड़ा सवाल है. राजभर ने ये भी कहा कि भाजपा को छोड़कर सपा, बसपा, कांग्रेस सभी के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं.
राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा और बसपा ने इसी के लिए छह-छह महीने का मुख्यमंत्री की कुर्सी का रिहर्सल किया था. पूर्णं बहुमत के बाद भी यूपी में दो डिप्टी सीएम, आंध्र प्रदेश में पांच डिप्टी सीएम और बिहार में तीन डिप्टी सीएम है. इसको देखते हुए हमने भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है. इसमें किसी तरह का विवाद न हो, इसलिए हमने तय किया है कि पांच साल में पांच सीएम पांच जाति के होंगे और बीस डिप्टी सीएम बीस जाति के होंगे. एक सीएम और चार डिप्टी सीएम पांच जाति के होंगे, इस तरह हर साल बनाएंगे.