झांसी : जनपद के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढकरवारा में रविवार रात को एक दर्दनाक वारदात को दबंगों ने अंजाम दिया. शराब के नशे में गांव के दबंगों ने एक वृद्ध की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है और कई लोगों को हिरासत में लिया है.
बुजुर्ग की हत्या से सनसनी
बताया जा रहा है कि रात लगभग साढ़े बारह बजे 70 वर्षीय हरिदास के बेटे पर गांव के कुछ दबंगों ने शराब के नशे में हमला कर दिया. जब हरिदास अपने पुत्र को बचाने के लिए आए तो उन पर भी दबंगों ने लाठियों से हमला कर दिया. बुरी तरह जख्मी हुए हरिदास को इलाज के लिए मऊरानीपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- यूपी लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस 2020 फाइनल रिजल्ट
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि जख्मी हुए अन्य परिजनों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मऊरानीपुर कोतवाली में केस दर्ज किया है. पुलिस ने घटना में शामिल कई लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.