ETV Bharat / state

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में एनएसयूआई ने किया कुलपति का घेराव - झांसी हिंदी खबरे

झांसी में विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति का मामला अधर में लटक जाने के खिलाफ एनएसयूआई के बैनर तले कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने कुलपति का घेराव किया. छात्रों ने दोषी अफसरों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

छात्रवृत्ति की मांग
छात्रवृत्ति की मांग
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 6:42 PM IST

झांसी: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में तीन हजार से अधिक विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति का मामला अधर में लटक जाने के खिलाफ एनएसयूआई के बैनर तले कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने शुक्रवार को कुलपति का घेराव किया. विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर कुलपति प्रोफेसर जेवी वैशम्पायन का विद्यार्थियों और छात्र नेताओं ने घेराव किया. उन लोगों ने कुलपति से समस्या का समाधान कराने और दोषी अफसरों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

कुलपति से की कार्रवाई की मांग

छात्रवृत्ति को लेकर किया बवाल

कुलपति को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि विश्वविद्यालय के लगभग तीन हजार विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति के फार्म अभी छात्रवृत्ति विभाग ने आगे नहीं किये हैं. फार्म आगे करने की अंतिम तिथि बीते हुए एक महीने से अधिक का समय हो गया है. इस मामले में दोषी अफसरों और कर्मचारियों की जवाबदेही तय करने की मांग की गई.

सुनवाई का मिला आश्वासन

एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक प्रताप सिंह ने कहा कि छह हजार छात्रवृत्ति के लाभार्थियों में से तीन हजार आवेदनों पर छात्रवृत्ति विभाग दिसम्बर और जनवरी महीने में कुंडली मार कर बैठा है. हम कुलपति से लिखित जवाब चाहते हैं. यदि तीन हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिलती है तो कानूनन शुल्क और शुल्क प्रतिपूर्ति विश्वविद्यालय प्रशासन को वहन करना चाहिए. कुलपति ने संबंधित अधिकारियों और कार्रवाई पर जांच कराकर तत्काल कार्रवाई करने और विद्यार्थियों की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है.

झांसी: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में तीन हजार से अधिक विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति का मामला अधर में लटक जाने के खिलाफ एनएसयूआई के बैनर तले कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने शुक्रवार को कुलपति का घेराव किया. विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर कुलपति प्रोफेसर जेवी वैशम्पायन का विद्यार्थियों और छात्र नेताओं ने घेराव किया. उन लोगों ने कुलपति से समस्या का समाधान कराने और दोषी अफसरों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

कुलपति से की कार्रवाई की मांग

छात्रवृत्ति को लेकर किया बवाल

कुलपति को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि विश्वविद्यालय के लगभग तीन हजार विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति के फार्म अभी छात्रवृत्ति विभाग ने आगे नहीं किये हैं. फार्म आगे करने की अंतिम तिथि बीते हुए एक महीने से अधिक का समय हो गया है. इस मामले में दोषी अफसरों और कर्मचारियों की जवाबदेही तय करने की मांग की गई.

सुनवाई का मिला आश्वासन

एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक प्रताप सिंह ने कहा कि छह हजार छात्रवृत्ति के लाभार्थियों में से तीन हजार आवेदनों पर छात्रवृत्ति विभाग दिसम्बर और जनवरी महीने में कुंडली मार कर बैठा है. हम कुलपति से लिखित जवाब चाहते हैं. यदि तीन हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिलती है तो कानूनन शुल्क और शुल्क प्रतिपूर्ति विश्वविद्यालय प्रशासन को वहन करना चाहिए. कुलपति ने संबंधित अधिकारियों और कार्रवाई पर जांच कराकर तत्काल कार्रवाई करने और विद्यार्थियों की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.