झांसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर स्पेशल बैक और छात्रावृत्ति को लेकर एनएसयूआई के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने प्रर्दशन किया. इस प्रदर्शन के दौरान कॉलेज की तरफ से प्रर्दशनकारियों को समोसे का ऑफर दिया गया लेकिल प्रर्दशनकारियों ने समोसे लेने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि हमें प्रदर्शन के बदले न्याय चाहिए ना कि समोसा.
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने किया प्रर्दशन
आपको बता दें कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता जब विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, तब विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों ने उनका गुस्सा शांत कराने के मकसद से उन्हें समोसे का पैकेट दिया. जिस पर कार्यकर्ताओं ने मना करते हुए कुलपति को मुख्य द्वार पर बुलाने की मांग दोहराई.
समोसा नहीं न्याय दो
बुधवार को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के स्पेशल बैक कराने और छात्रवृत्ति से जुड़ी मांगों को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक प्रताप के साथ कुलपति कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे. मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद वे अनशन पर बैठ गए. इस दौरान विश्वविद्यालय के सिक्युरिटी गार्ड्स ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को समोसा ऑफर किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उसे लेने से इनकार कर दिया.
अनिश्चित कालीन अनशन शुरू
दिन में विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल के कुछ सदस्यों को कुलपति से मिलने के लिए बुलाया था. जिस पर एनएसयूआई ने मांग रखी कि कुलपति से सभी प्रदर्शनकारी-छात्र मुलाकात करेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने मांग नहीं मानी तो प्रदर्शनकारियों ने अनिश्चित कालीन अनशन शुरू कर दिया.