झांसी : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय में एनएसएस के स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले इकाई द्वितीय के 50 स्वयंसेवकों और इकाई षष्ठम के 54 स्वयंसेवकों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिए गए. इस अवसर पर एनएसएस की मासिक पत्रिका सत्प्रेरणा का विमोचन किया गया.
चार प्रतियोगिताएं आयोजित
अटल जयंती के अवसर पर शुक्रवार को चार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें कहानी प्रतियोगिता में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर के शाश्वत सिंह को प्रथम, साईं कॉलेज ऑफ एजुकेशन की अनामिका को द्वितीय व पहलवान गुरुदीन प्रशिक्षण महाविद्यालय ललितपुर के सावन कुमार को तृतीय स्थान हासिल हुआ.
स्वयंसेवकों को मिला पुरस्कार
काव्य पाठ प्रतियोगिता में राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन महाविद्यालय तालबेहट की मुस्कान अहिरवार को प्रथम, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर के आशुतोष द्विवेदी को द्वितीय व बुंदेलखंड महाविद्यालय झांसी की अनामिका कैथवास तृतीय स्थान पर रहीं. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर के शाश्वत सिंह प्रथम, डीवी कॉलेज उरई की अंशिका वर्मा द्वितीय तथा डीवी कॉलेज उरई के अहमद फराज तीसरे स्थान पर रहे. चित्रकला प्रतियोगिता में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर के अक्षत कुमार प्रथम, नीरज वर्मा द्वितीय एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ईफा सधीर एवं यशस्वी शांडिल्य संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे.
ई पत्रिका का हुआ विमोचन
कार्यक्रम में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रोफेसर वीके सहगल और कुलसचिव नारायण प्रसाद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन को प्रेरणा लेने वाला बताया. विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉक्टर मुन्ना तिवारी ने बताया कि भविष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रति माह एक ई-पत्रिका सत्प्रेरणा का प्रकाशन करेगी. इस अवसर पर झांसी एनएसएस नोडल अधिकारी डॉक्टर उमेश कुमार, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर श्वेता पांडेय, कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शुभांगी निगम, जालौन के नोडल अधिकारी रामजी यादव व अन्य उपस्थित रहे.