झांसीः जनपद में बनाये गए गेंहू खरीद केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए पुलिस के साथ अब राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को भी तैनात किया गया है. बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की कई इकाइयों के स्वयंसेवकों की झांसी के कई मंडियों में ड्यूटी लगाई गई है. ये स्वयंसेवक खरीद केंद्रों पर आने वाले किसानों और तुलाई में लगे मजदूरों व कर्मचारियों को लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को मानने के लिए प्रेरित करते हैं.
राष्ट्रीय सेवा योजना के बीस स्वयंसेवकों की ड्यूटी खरीद केंद्रों पर लगाई गई है. एनएसएस स्वयंसेवकों की ड्यूटी भोजला, रक्सा, बबीना और टहरौली मंडियों पर बने खरीद केंद्रों पर लगाई गई है. इन स्वयंसेवकों के अलावा एनएसएस के अन्य स्वयंसेवक ट्रैफिक ड्यूटी में पुलिस की मदद कर रहे हैं. साथ ही ये स्वयंसेवक जरूरतमन्दों तक भोजन पहुँचाने में भी प्रशासन की मदद कर रहे हैं.
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि एनएसएस के स्वयंसेवक जनपद के गेंहू खरीद केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने का प्रयास करेंगे, जिससे लोगों के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी जरूर रहे. किसी तरह की समस्या आने पर जिला पुलिस के साथ समस्या का समाधान करेंगे.