ETV Bharat / state

झांसी हुआ कोरोना मुक्त, संदिग्धों के भेजे जा रहे सैंपल - कोरोना वायरस पॉजिटिव केस

उत्तर प्रदेश के झांसी में कोरोना पॉजिटिव के अभी एक भी मामले नहीं है. वहीं पहले से पॉजिटिव आए कुल 30 लोगों में 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 26 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. मंगलवार को डीएम ने बताया कि अब भी संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच की लिए भेजे जा रहे हैं.

कोरोना केस
झांसी में कोरोना के पॉजिटिव मामले नहीं है.
author img

By

Published : May 20, 2020, 8:06 AM IST

झांसी: जनपद में कोरोना का अब एक भी पॉजिटिव केस नहीं है. दूसरे शब्दों में कहें तो झांसी इस वक्त कोरोना मुक्त है. यहां कोरोना संक्रमण के कुल 30 मामले अब तक सामने आए हैं, जिनमें से चार की मौत हो गयी थी. बाकी बचे सभी 26 मरीज जांच में कोरोना निगेटिव घोषित हो चुके हैं. मंगलवार को डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि अब भी लगातार संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

कोरोना केस
झांसी में कोरोना के पॉजिटिव मामले नहीं है.
54 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट बाकी डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि जनपद में अब तक 2458 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. इनमें से 2365 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं. इसके अलावा वर्तमान में 54 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी हैं. जनपद में अभी तक कुल 30 पॉजिटिव मामले सामने आए थे. इनमें से चार लोगों की मौत हुई थी. दो लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे और दो वृद्ध थे. अन्य 26 पॉजिटिव मामलों में से सभी निगेटिव हो चुके हैं. इनमें से 18 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 8 लोगों को जल्द डिस्चार्ज किया जाएगा.

अभी तक जो लोग डिस्चार्ज हुए हैं उनमें से तीन उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल हैं. उत्तर प्रदेश रोडवेज का एक ड्राइवर भी डिस्चार्ज हुआ है. जनपद के पहले हॉटस्पॉट ओरछा गेट में जितने भी पॉजिटिव केस आये थे, वे सब इलाज के बाद निगेटिव हो गए हैं. इन सभी लोगों के कॉन्टैक्ट ट्रेस कर हमने 508 लोगों के सैंपल लिए थे.
आंद्रा वामसी, डीएम, झांसी

झांसी: जनपद में कोरोना का अब एक भी पॉजिटिव केस नहीं है. दूसरे शब्दों में कहें तो झांसी इस वक्त कोरोना मुक्त है. यहां कोरोना संक्रमण के कुल 30 मामले अब तक सामने आए हैं, जिनमें से चार की मौत हो गयी थी. बाकी बचे सभी 26 मरीज जांच में कोरोना निगेटिव घोषित हो चुके हैं. मंगलवार को डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि अब भी लगातार संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

कोरोना केस
झांसी में कोरोना के पॉजिटिव मामले नहीं है.
54 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट बाकी डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि जनपद में अब तक 2458 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. इनमें से 2365 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं. इसके अलावा वर्तमान में 54 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी हैं. जनपद में अभी तक कुल 30 पॉजिटिव मामले सामने आए थे. इनमें से चार लोगों की मौत हुई थी. दो लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे और दो वृद्ध थे. अन्य 26 पॉजिटिव मामलों में से सभी निगेटिव हो चुके हैं. इनमें से 18 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 8 लोगों को जल्द डिस्चार्ज किया जाएगा.

अभी तक जो लोग डिस्चार्ज हुए हैं उनमें से तीन उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल हैं. उत्तर प्रदेश रोडवेज का एक ड्राइवर भी डिस्चार्ज हुआ है. जनपद के पहले हॉटस्पॉट ओरछा गेट में जितने भी पॉजिटिव केस आये थे, वे सब इलाज के बाद निगेटिव हो गए हैं. इन सभी लोगों के कॉन्टैक्ट ट्रेस कर हमने 508 लोगों के सैंपल लिए थे.
आंद्रा वामसी, डीएम, झांसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.