झांसी: जनपद के मोठ थानाक्षेत्र में 9 साल की बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटनास्थल पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह ने 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता बच्ची के परिवार को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना मोठ में एक 9 साल की बच्ची थी भजन संध्या में गई थी. रात्रि घर नहीं पहुंची तो आज सुबह परिजनों ने जहां कार्यक्रम था उसके पास ही खेत से उसका शव बरामद किया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. बच्ची के मुंह से झाग और आंख के पास चोट के निशान है. पुलिस सारी चीजों की बारीकी से जांच कर रही है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने पर ही मामले का पता चलेगा.
- राहुल मिठास, एसपी देहात