ETV Bharat / state

नव निर्वाचित महिला प्रधान और उसके पति को दबंगो ने पीटा, CO से की शिकायत - सीओ को शिकायती पत्र

यूपी के झांसी जिले में नव निर्वाचित महिला प्रधान और उसके पति को गांव के दबंगो द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है. फिलहाल महिला प्रधान के पति ने सीओ को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

महिला प्रधान और उसके पति को दबंगो ने पीटा
महिला प्रधान और उसके पति को दबंगो ने पीटा
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 12:58 AM IST

झांसी: जनपद के मऊरानीपुर थानाक्षेत्र(mauranipur police station) के ग्राम सतौरा में नव निर्वाचित महिला ग्राम प्रधान(newly elected gram pradhan) और उसके पति की गांव के दबंगों ने पिटाई कर दी. दरअसल दबंग प्रधान पर उनके हिसाब से कार्य करने का दवाब बना रहे थे. जब ग्राम प्रधान ने बात नहीं मानी तो उसकी और उसके पति की पिटाई कर दी गई. जिसके बाद मंगलवार को ग्राम प्रधान और उसका पति सीओ मऊरानीपुर के पास पहुंचे और शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की.

क्या है मामला
पिछले दिनों हुए चुनाव में वीरेंद्र कुमार बरार की पत्नी लाडली देवी ग्राम प्रधान के पद पर निर्वाचित हुई थी. क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि ग्राम के तीन लोग दबंगई के चलते प्रधानी कार्य नहीं करने दे रहे हैं. ये लोग चाहते हैं कि प्रधानी का काम उनके मुताबिक हो. इसी कारण उनलोगों ने प्रधान के पति और प्रधान की पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ें-योगी के मंत्रियों से बीएल संतोष ने जमीनी हकीकत जाना

शिकायती पत्र के आधार पर होगी विधिक कार्रवाई

इस बारे में सीओ मऊरानीपुर अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मऊरानीपुर थानाक्षेत्र के ग्राम सितौरा से नव निर्वाचित प्रधान लाडली देवी के पति वीरेंद्र कुमार की ओर से शिकायती पत्र मिला है. इस शिकायती पत्र के आधार पर जो भी विधिक कार्रवाई है, वह की जाएगी.

झांसी: जनपद के मऊरानीपुर थानाक्षेत्र(mauranipur police station) के ग्राम सतौरा में नव निर्वाचित महिला ग्राम प्रधान(newly elected gram pradhan) और उसके पति की गांव के दबंगों ने पिटाई कर दी. दरअसल दबंग प्रधान पर उनके हिसाब से कार्य करने का दवाब बना रहे थे. जब ग्राम प्रधान ने बात नहीं मानी तो उसकी और उसके पति की पिटाई कर दी गई. जिसके बाद मंगलवार को ग्राम प्रधान और उसका पति सीओ मऊरानीपुर के पास पहुंचे और शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की.

क्या है मामला
पिछले दिनों हुए चुनाव में वीरेंद्र कुमार बरार की पत्नी लाडली देवी ग्राम प्रधान के पद पर निर्वाचित हुई थी. क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि ग्राम के तीन लोग दबंगई के चलते प्रधानी कार्य नहीं करने दे रहे हैं. ये लोग चाहते हैं कि प्रधानी का काम उनके मुताबिक हो. इसी कारण उनलोगों ने प्रधान के पति और प्रधान की पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ें-योगी के मंत्रियों से बीएल संतोष ने जमीनी हकीकत जाना

शिकायती पत्र के आधार पर होगी विधिक कार्रवाई

इस बारे में सीओ मऊरानीपुर अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मऊरानीपुर थानाक्षेत्र के ग्राम सितौरा से नव निर्वाचित प्रधान लाडली देवी के पति वीरेंद्र कुमार की ओर से शिकायती पत्र मिला है. इस शिकायती पत्र के आधार पर जो भी विधिक कार्रवाई है, वह की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.