झांसी: महानगर में वर्तमान में लागू महायोजना मार्च 2021 तक प्रभावी रहेगी. महायोजना तैयार करने की जिम्मेदारी दो कंपनियों को दी गई है. अफसरों के मुताबिक काम टाइमलाइन के मुताबिक चल रहा है. बेस मैपिंग के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. नेशनल रिमोट सेंसिंग एजेंसी हैदराबाद ने इसे पूरा कर झांसी विकास प्राधिकरण को उपलब्ध करा दिया है.
इसे भी पढ़ें- सामूहिक विवाह योजना के तहत 67 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ
सर्वेश कुमार दीक्षित ने दी जानकारी
झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित ने बताया कि इसे अंतिम रूप देने के बाद प्राधिकरण स्तर पर स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक की जाएगी. जनप्रतिनिधिगण, अफसर, संभ्रांत नागरिक और अन्य लोगों को शामिल करते हुए व्यापक विचार विमर्श के बाद जो परिवर्तन होने हैं, वे बोर्ड के माध्यम से होंगे.