झांसी: लॉकडाउन का पालन कराने में एनसीसी कैडेट पुलिस की मदद कर रहे हैं. बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय और इससे सम्बद्ध कालेजों के कैडेट्स की ड्यूटी चौराहों, बैंकों और एटीएम पर लगाई गई है, जिससे वह बेवजह घर से निकलने वालों और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की निगरानी करें. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए भी ये कैडेट लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
ड्यूटी के साथ बढ़ा रहे जागरूकता
लगभग 300 एनसीसी कैडेट्स की अलग-अलग कामों में ड्यूटी लगाई गई है. यह सभी चौराहों पर ट्रैफिक संचालन में बखूबी पुलिस का साथ दे रहे हैं. इसके अलावा बैंकों में आ रही भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए तैनात किए गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर कोरोना से जुड़ी सर्कुलेट होने वाली फर्जी सूचनाओं की पहचान कर पुलिस और प्रशासन को बता रहे हैं. साथ ही जरूरतमन्दों तक भोजन पहुंचाने के काम में प्रशासन का सहयोग करना इन कैडेट्स का इस समय प्रमुख काम है.
प्रशासन और पुलिस का कर रहे सहयोग
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन संस्थान के अध्यक्ष और एनसीसी अधिकारी प्रोफेसर सुनील काबिया ने बताया कि यह एक तरह से आपदा का समय है. एनसीसी को राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश स्तर पर पुलिस एवं शासन की मदद के लिए लगाया गया है. एनसीसी कैडेट लॉकडाउन के एनफोर्समेंट से लेकर जरूरतमन्दों को भोजन पहुंचाने सहित अन्य कामों में पुलिस और प्रशासन की मदद कर रहे हैं.