ETV Bharat / state

झांसी: SSP कार्यालय के सामने धरने पर बैठे सपा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह - सपाइयों ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सोमवार को सपा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंच गए. सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न और सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर राज्यसभा सांसद एसएसपी कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ गए.

धरने पर बैठे राज्यसभा सांसद
धरने पर बैठे राज्यसभा सांसद
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 2:41 PM IST

झांसी: समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे. सांसद ने सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न रोकने और सरकारी महकमे में फैले भ्रष्टाचार को रोकने की मांग को लेकर ज्ञापन देना चाहा, लेकिन कार्यालय में कोई अफसर नहीं मिलने पर वे धरने पर बैठ गए.

धरने पर बैठे सांसद
धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने आरोप लगाया कि सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा हैं. कुछ देर बाद एसएसपी से मुलाकात कर सपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों से पुलिस अफसरों को अवगत कराया. सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न रोकने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग की.

कई नेता रहे मौजूद
सपा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि एसएसपी के संज्ञान में सारी बातें ला दी गई हैं. एसएसपी ने आश्वासन दिया कि हमारे लोगों को न्याय मिलेगा और उनके साथ किसी भी प्रकार से अन्याय नहीं होगा. हमारी मांग है कि अपराधियों और भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. धरने पर बैठने का हमारा कोई उद्देश्य नहीं है. ज्ञापन सौंपने के लिए एसएसपी कार्यालय आए थे, लेकिन यहां कोई अफसर ही नहीं उपस्थित है. सपा सांसद के साथ पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह, पूर्व विधायक डॉ. रश्मि आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष हरिश्चंद्र आर्य सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

झांसी: समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे. सांसद ने सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न रोकने और सरकारी महकमे में फैले भ्रष्टाचार को रोकने की मांग को लेकर ज्ञापन देना चाहा, लेकिन कार्यालय में कोई अफसर नहीं मिलने पर वे धरने पर बैठ गए.

धरने पर बैठे सांसद
धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने आरोप लगाया कि सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा हैं. कुछ देर बाद एसएसपी से मुलाकात कर सपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों से पुलिस अफसरों को अवगत कराया. सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न रोकने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग की.

कई नेता रहे मौजूद
सपा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि एसएसपी के संज्ञान में सारी बातें ला दी गई हैं. एसएसपी ने आश्वासन दिया कि हमारे लोगों को न्याय मिलेगा और उनके साथ किसी भी प्रकार से अन्याय नहीं होगा. हमारी मांग है कि अपराधियों और भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. धरने पर बैठने का हमारा कोई उद्देश्य नहीं है. ज्ञापन सौंपने के लिए एसएसपी कार्यालय आए थे, लेकिन यहां कोई अफसर ही नहीं उपस्थित है. सपा सांसद के साथ पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह, पूर्व विधायक डॉ. रश्मि आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष हरिश्चंद्र आर्य सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.