ETV Bharat / state

सांसद ने की जिला निगरानी समिति की बैठक, विभागीय कार्यों पर जाहिर की नाराजगी

author img

By

Published : Dec 12, 2020, 10:27 PM IST

झांसी के गरौठा-जालौन-भोगनीपुर से सांसद भानु प्रताप वर्मा अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में सांसद ने एनएचएआई के अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए विभागीय कार्यों पर नाराजगी जाहिर की.

सांसद ने की जिला निगरानी समिति की बैठक
सांसद ने की जिला निगरानी समिति की बैठक

झांसी: गरौठा-जालौन-भोगनीपुर से सांसद भानु प्रताप वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में सांसद ने एनएचएआई के अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए विभागीय कार्यों पर नाराजगी जाहिर की.

एडीएम की अध्यक्षता में जांच टीम
सांसद ने सड़क की खस्ताहाल व ब्रिज पर लाइटिंग न होने से हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की. एडीएम वित्त की अध्यक्षता में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग व आरईएस की एक समिति गठित की गई, जो एंबुलेंस, टोल मैनेजमेंट, सड़कों की रिपेयरिंग, ब्रिज पर लाइटिंग, शौचालय तथा अन्य बिंदुओं की जांच कर रिपोर्ट देंगे.

झांसी-खजुराहो मार्ग निर्माण में देरी पर नाराजगी
सांसद ने झांसी-खजुराहो मार्ग के निर्माण में देरी पर नाराजगी जाहिर की. सांसद ने कहा कि यह कार्य दिसंबर 2020 तक पूरा किया जाना है, लेकिन ऐसा लग नहीं रहा है कि कार्य इस समय सीमा में पूरा हो सकेगा. कार्य के दौरान क्षेत्र में प्रदूषण भी बढ़ा, जिसके कारण जनता को परेशानी हो रही है.

आवास योजना में घूसखोरी की शिकायत
विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत ने गुरसराय में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के कार्यान्वयन में अपात्रों की छंटनी नहीं होने पर नाराजगी की और कहा कि क्षेत्र में इस काम को प्राथमिकता से किया जाए. अपात्र कार्ड धारकों को सूची से हटाया जाए. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत अवैध रूप से रुपये 1400 लिए जाने की शिकायत करते हुए धनराशि लाभार्थियों को वापस करने व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की.

फर्जी गैस कनेक्शन की शिकायत
विधायक मऊरानीपुर बिहारी लाल आर्य ने भी एनएचएआई के कार्यों पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि कार्य की धीमी प्रगति से आवागमन में परेशानी हो रही है. उन्होंने मैसर्स जानकी गैस सर्विस मगरवारा द्वारा 1500 फर्जी गैस कनेक्शन की जानकारी देते हुए बताया कि गैस एजेंसी निलंबित कर दी गई है. परंतु गैस कनेक्शनों का सत्यापन कार्य अभी तक किया नहीं गया.

झांसी: गरौठा-जालौन-भोगनीपुर से सांसद भानु प्रताप वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में सांसद ने एनएचएआई के अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए विभागीय कार्यों पर नाराजगी जाहिर की.

एडीएम की अध्यक्षता में जांच टीम
सांसद ने सड़क की खस्ताहाल व ब्रिज पर लाइटिंग न होने से हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की. एडीएम वित्त की अध्यक्षता में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग व आरईएस की एक समिति गठित की गई, जो एंबुलेंस, टोल मैनेजमेंट, सड़कों की रिपेयरिंग, ब्रिज पर लाइटिंग, शौचालय तथा अन्य बिंदुओं की जांच कर रिपोर्ट देंगे.

झांसी-खजुराहो मार्ग निर्माण में देरी पर नाराजगी
सांसद ने झांसी-खजुराहो मार्ग के निर्माण में देरी पर नाराजगी जाहिर की. सांसद ने कहा कि यह कार्य दिसंबर 2020 तक पूरा किया जाना है, लेकिन ऐसा लग नहीं रहा है कि कार्य इस समय सीमा में पूरा हो सकेगा. कार्य के दौरान क्षेत्र में प्रदूषण भी बढ़ा, जिसके कारण जनता को परेशानी हो रही है.

आवास योजना में घूसखोरी की शिकायत
विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत ने गुरसराय में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के कार्यान्वयन में अपात्रों की छंटनी नहीं होने पर नाराजगी की और कहा कि क्षेत्र में इस काम को प्राथमिकता से किया जाए. अपात्र कार्ड धारकों को सूची से हटाया जाए. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत अवैध रूप से रुपये 1400 लिए जाने की शिकायत करते हुए धनराशि लाभार्थियों को वापस करने व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की.

फर्जी गैस कनेक्शन की शिकायत
विधायक मऊरानीपुर बिहारी लाल आर्य ने भी एनएचएआई के कार्यों पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि कार्य की धीमी प्रगति से आवागमन में परेशानी हो रही है. उन्होंने मैसर्स जानकी गैस सर्विस मगरवारा द्वारा 1500 फर्जी गैस कनेक्शन की जानकारी देते हुए बताया कि गैस एजेंसी निलंबित कर दी गई है. परंतु गैस कनेक्शनों का सत्यापन कार्य अभी तक किया नहीं गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.