ETV Bharat / state

Mother Murdered Child : बेटी पैदा होने पर निर्दयी बनी मां, दाे माह की बच्ची को जिंदा नाले में फेंका - झांसी में बच्ची की हत्या

Mother Murdered Girl Child : महिला ने बच्ची को मारने के पीछे का कारण अपने घर के हालात बताए. बोली, छोटा घर और मुफलिसी के चलते वह बच्ची का भरण पोषण एवं देखरेख नहीं कर पा रही थी. इसलिए मार दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 7:45 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 7:51 PM IST

झांसी में निर्दयी बनी मां की कहनी बताते एसएसपी राजेश एस.

झांसी: जिस बच्ची को मां ने अपनी कोख में नौ महीने पाला और जन्म दिया, उसी बच्ची की उसने अपने ही हाथों से जान भी ले ली. एक मां की निर्दयता और रौद्र रूप को दर्शाती यह घटना उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में रविवार को हुई. मां ने अपनी दो माह की बच्ची को नाले में जिंदा फेंक कर मार दिया. फिर पुलिस को गुमराह करती रही. बाद में महिला ने खुद अपने जुर्म को कुबूल कर लिया. बताया कि मैंने खुद बच्ची को घर के बगल में बने नाले में फेंक दिया था. क्योंकि जब से वह पैदा हुई थी तब से मैं उसके भरण-पोषण को लेकर परेशान थी.

एक मां कैसे बनी हत्यारिन

महिला ने दो माह पहले झांसी के मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फूल सी बच्ची को जन्म दिया था. महिला ने पुलिस को बताया कि घर छोटा और मुफलिसी के चलते वह बच्ची का भरण पोषण एवं देखरेख नहीं कर पा रही थी. इसलिए वह परेशान थी कि भविष्य में बच्ची कैसे पालेगी. मन में उठते इन्हीं सब सवालों से परेशान होकर उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया.

बच्ची का शव 28 घंटे बाद मिला

एसएसपी राजेश एस ने बताया कि रविवार को 112 पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बच्ची घर से लापता हो गई है, जिस पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. करीब 28 बाद सोमवार को बच्ची का शव घर के बगल में ही बने नाले से मिला, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी. शक के घेरे में बच्ची की मां खड़ी थी.

महिला ने पुलिस को सुनाई गलत कहानी

उसने पुलिस को बताया था कि बच्ची को घर में सुलाकर वह घर के पीछे बने नाले के पास शौच के लिए गई थी. वापस आई तो बच्ची गायब थी. उसने ये भी बताया था कि शायद बच्ची को कोई बिल्ली उठाकर ले गई होगी. क्योंकि बिल्ली को बच्ची के पास देखा भी गया था. पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की तो मां के द्वारा बताई गई सारी बातें गुमराह करने वाली लगीं. इस पर पुलिस ने मां को शक के घेरे में लिया. जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह टूट गई और स्वीकार किया कि उसने ही बच्ची को मौत के घाट उतारा है.

अपने घर के हालात को महिला ने बताया जिम्मेदार

महिला ने ऐसा करने के पीछे अपने घर के हालात को जिम्मेदार बताया. कहा कि वह बच्ची के पैदा होने से परेशान थी और उसका पालन पोषण नहीं कर पा रही थी. अपना मानसिक संतुलन खो बैठी थी और बच्ची से तंग आकर उसने उसे नाले में फेंक दिया था. एसएसपी राजेश एस ने बताया कि मां को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः महिला बोली, साहब बचा लो, चाचा-चाची मुझे बेचना चाह रहे, सौदा करके रुपए तक ले लिए

झांसी में निर्दयी बनी मां की कहनी बताते एसएसपी राजेश एस.

झांसी: जिस बच्ची को मां ने अपनी कोख में नौ महीने पाला और जन्म दिया, उसी बच्ची की उसने अपने ही हाथों से जान भी ले ली. एक मां की निर्दयता और रौद्र रूप को दर्शाती यह घटना उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में रविवार को हुई. मां ने अपनी दो माह की बच्ची को नाले में जिंदा फेंक कर मार दिया. फिर पुलिस को गुमराह करती रही. बाद में महिला ने खुद अपने जुर्म को कुबूल कर लिया. बताया कि मैंने खुद बच्ची को घर के बगल में बने नाले में फेंक दिया था. क्योंकि जब से वह पैदा हुई थी तब से मैं उसके भरण-पोषण को लेकर परेशान थी.

एक मां कैसे बनी हत्यारिन

महिला ने दो माह पहले झांसी के मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फूल सी बच्ची को जन्म दिया था. महिला ने पुलिस को बताया कि घर छोटा और मुफलिसी के चलते वह बच्ची का भरण पोषण एवं देखरेख नहीं कर पा रही थी. इसलिए वह परेशान थी कि भविष्य में बच्ची कैसे पालेगी. मन में उठते इन्हीं सब सवालों से परेशान होकर उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया.

बच्ची का शव 28 घंटे बाद मिला

एसएसपी राजेश एस ने बताया कि रविवार को 112 पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बच्ची घर से लापता हो गई है, जिस पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. करीब 28 बाद सोमवार को बच्ची का शव घर के बगल में ही बने नाले से मिला, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी. शक के घेरे में बच्ची की मां खड़ी थी.

महिला ने पुलिस को सुनाई गलत कहानी

उसने पुलिस को बताया था कि बच्ची को घर में सुलाकर वह घर के पीछे बने नाले के पास शौच के लिए गई थी. वापस आई तो बच्ची गायब थी. उसने ये भी बताया था कि शायद बच्ची को कोई बिल्ली उठाकर ले गई होगी. क्योंकि बिल्ली को बच्ची के पास देखा भी गया था. पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की तो मां के द्वारा बताई गई सारी बातें गुमराह करने वाली लगीं. इस पर पुलिस ने मां को शक के घेरे में लिया. जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह टूट गई और स्वीकार किया कि उसने ही बच्ची को मौत के घाट उतारा है.

अपने घर के हालात को महिला ने बताया जिम्मेदार

महिला ने ऐसा करने के पीछे अपने घर के हालात को जिम्मेदार बताया. कहा कि वह बच्ची के पैदा होने से परेशान थी और उसका पालन पोषण नहीं कर पा रही थी. अपना मानसिक संतुलन खो बैठी थी और बच्ची से तंग आकर उसने उसे नाले में फेंक दिया था. एसएसपी राजेश एस ने बताया कि मां को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः महिला बोली, साहब बचा लो, चाचा-चाची मुझे बेचना चाह रहे, सौदा करके रुपए तक ले लिए

Last Updated : Jan 17, 2023, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.