ETV Bharat / state

मां और बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या - दो पक्षों में खूनी संघर्ष

झांसी में रुपयों के लेनदेन में दो लोगों की हत्या हो गई. वारदात के बाद गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस ने टीमों का गठन कर दिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी.

मां बेटे की हत्या.
मां बेटे की हत्या.
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 10:44 PM IST

झांसीः प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली में रुपयों के लेनदेन का विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इस विवाद में मां और बेटे की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर एसएसपी शिवहरी मीणा, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी और भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई.

जानकारी के मुताबिक बिजौली के बजरंग नगर निवासी चंदन सिंह का बबीना थाना क्षेत्र के घिसोली निवासी एक व्यक्ति से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चला आ रहा है. बताया गया कि उक्त व्यक्ति ने चंदन सिंह के खाते से फर्जी ढंग से लगभग पौने दो लाख रुपये निकाल लिए थे. इसका मुकदमा ग्वालियर में चल रहा है. इसी मुकदमे को वापस लेने और राजीनामा आदि को लेकर चंदन सिंह पर दबाव बनाया जा रहा था.

मां बेटे की हत्या.

सोमवार को आरोपी व्यक्ति गांव पहुंचा और विवाद करने लगा. आवेश में आकर उसने कुल्हाड़ी से चंदन पर हमला बोल दिया. बचाने दौड़ी चंदन की 80 वर्षीय मां कलावती पर भी हमला कर दिया. दोनों लहूलुहान होकर गिर पड़े और उक्त व्यक्ति भाग गया. चीखपुकार सुनकर दौड़े लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी पीड़ित परिवार का रिश्तेदार है.

इसे भी पढ़ें- बिजली संकट ! झांसी के पारीछा में थर्मल पावर प्रोजेक्ट की दो यूनिट बंद, प्रोडक्शन आधे से भी हुआ कम

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां मां-बेटे की मौत हो गई. घटना का जायजा लेने एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सदर सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए. हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गईं हैं. घटना से इलाके में हड़कम्प मचा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी.

झांसीः प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली में रुपयों के लेनदेन का विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इस विवाद में मां और बेटे की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर एसएसपी शिवहरी मीणा, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी और भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई.

जानकारी के मुताबिक बिजौली के बजरंग नगर निवासी चंदन सिंह का बबीना थाना क्षेत्र के घिसोली निवासी एक व्यक्ति से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चला आ रहा है. बताया गया कि उक्त व्यक्ति ने चंदन सिंह के खाते से फर्जी ढंग से लगभग पौने दो लाख रुपये निकाल लिए थे. इसका मुकदमा ग्वालियर में चल रहा है. इसी मुकदमे को वापस लेने और राजीनामा आदि को लेकर चंदन सिंह पर दबाव बनाया जा रहा था.

मां बेटे की हत्या.

सोमवार को आरोपी व्यक्ति गांव पहुंचा और विवाद करने लगा. आवेश में आकर उसने कुल्हाड़ी से चंदन पर हमला बोल दिया. बचाने दौड़ी चंदन की 80 वर्षीय मां कलावती पर भी हमला कर दिया. दोनों लहूलुहान होकर गिर पड़े और उक्त व्यक्ति भाग गया. चीखपुकार सुनकर दौड़े लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी पीड़ित परिवार का रिश्तेदार है.

इसे भी पढ़ें- बिजली संकट ! झांसी के पारीछा में थर्मल पावर प्रोजेक्ट की दो यूनिट बंद, प्रोडक्शन आधे से भी हुआ कम

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां मां-बेटे की मौत हो गई. घटना का जायजा लेने एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सदर सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए. हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गईं हैं. घटना से इलाके में हड़कम्प मचा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.